मुंबई : राजन शाही का सुपरहिट शो “अनुपमा” में जोरदार ट्विस्ट सबके सामने आने वाला है जिधर से सीरियल और भी दिलचसप होता जायेगा , दर्शको को भी शो का हाई वोल्टेज ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है जिस वजह से शो TRP में टॉप पर बना हुआ है.
माया को हुआ अपनी गलतियों का एहसास : लेटेस्ट एपिसोड की शुरुवात में देखने को मिलता है की अनुपमा बहुत ही अच्छे तरीके से माया को समझाती है कि जिंदगी छोटी सी है और इसे जीना चाहिए, क्योंकि कब क्या हो जाए किसी को कोई खबर नहीं अनुपमा माया को अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए भी बोलती है जिदर माया को उसकी बातें सुन ने के बाद अपनी गलती का एहसास होता है।
वह सोचती है कि जिस अनुपमा के साथ मेने इतना गलत किया, वो आज भी मेरे बारे में सोच रही है। वह मन ही मन सोचती है कि अनुपमा की जिंदगी और परिवार को उसको इस तरह बर्बाद नहीं करना चाहियें था।
छोटी अनु ने लिया अनुपमा से ये बड़ा वादा : शो में आगे जोरदार मोड़ तब देखने को मिलता है जब छोटी अनु, अनुपमा और माया की बातें सुन लेगी। वो अनुपमा के पास जाकर रोने लगेगी और उसकी तारीफ भी करेगी छोटी अनु, अनुपमा से बोलेगी कि माया ने आपको कितना तंग किया, इसके बाद भी आपने उन्हें माफ कर दिया।’
छोटी अनुपमा से पूछेगी कि वह अमेरिका से कब वापस आएगी, इसपर अनुपमा जवाब देगी कि पता नहीं। छोटी सवाल करेगी कि क्या हम कभी नहीं मिल पाएंगे? जहा अनुपमा इमोशनल होकर बोलेगी कि मेरी छोटी को जब मेरी जरूरत होगी, मैं आ जाऊंगी। इसपर छोटी उससे वादा करने के लिए कहती है, जहा अनुपमा भी वादा कर देगी।
माया से नफरत करेगी छोटी अनु : कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिलता है जब छोटी माया के कमरे में जाकर उसको जमकर सुनाएगी। वह माया से बोलती है कि तुम्हारी वजह से मेरे मम्मी-पापा अलग हुए। तुमने मुझे अनाथ आश्रम में छोड़ा था, लेकिन मम्मी मुझे घर लेकर आईं और अपनापन भी दिया।
छोटी अनु, माया से बोलेगी की वो उस से नफरत करती है और उसके साथ नहीं रहना चाहती , ऐसे में माया रोते रोते बेहोश भी हो जाती है.
अनुपमा को बचने में माया देगी खुद की जान : अब कहानी में मजेदार मोड़ तब आता है जब आने वाले एपिसोड में माया अनुपमा से माफी मांगेगी और अपनी सारी गलती को दिल से स्वीकार करेगी लेकिन इस ही बेच वह एक ट्रैक अनुपमा की तरफ आजायेगा और माया अनुपमा को बचाने में अपनी जान दे देगी।