बागेश्वरधाम पहुंचे मुख्यमंत्री डा.यादव : राष्ट्रपति एवं पीएम के आगमन की तैयारियां का लिया जायजा, महंत शास्त्री बोले पहला मौका जब मंदिर में बनेगा अस्पताल

BageshwerDham News : बागेश्वर धाम। बुंदेलखंड क्षेत्र फीनिक्स के पक्षी की तरह है जो राख से निकलकर जीवित हो जाता है। यह बात मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने बागेश्वर धाम में पीएम मोदी व राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान कही। उन्होंने कहाकि यहां के वीर योद्धाओं को उनकी वीरता और अद्वितीय पराक्रम के लिये सदैव याद किया जाएगा। बुंदेलखंड के गौरवशाली व्यक्तित्व जैसे आल्हा उदल, महाराजा छत्रसाल जैसे लोगों से बुंदेलखंड गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री डा.यादव ने खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंसन सेंटर में बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूर्ण गरिमामय होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर पहली नदी जोड़ो परियोजना, पहला अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं पहला फाइव स्टार होटल इसी बुंदेलखंड की धरती पर स्थापित हुआ।

Banner Ad

प्रधानमंत्री मोदी स्वयं कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन के लिए आ रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक पल होगा। मुख्यमंत्री डा.यादव ने बालाजी मंदिर में पीठाधीश्वर शास्त्री के साथ पूजा अर्चना की।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहाकि यह पहला मौका होगा जहां मंदिर में अस्पताल होगा। उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। सांसद वीडी शर्मा ने कहाकि बुंदेलखंड हरा भरा और समृद्धशाली बनें।

उन्होंने मुख्यमंत्री के त्वरित गवर्नेंस की प्रशंसा करते हुए कहाकि बुंदेलखंड पर राजनैतिक पर्यटन तो बहुत लोगों ने किया। लेकिन बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए मुख्यमंत्री डा.यादव आगे आए और उनका सहयोग रहा। इससे आज के समय में यह परिसंवाद बुंदेलखंड के लिए प्रसंगिक है। इससे बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी।

इस अवसर पर सांसद खजुराहो वीडी शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार सहित विधायक छतरपुर ललिता यादव, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जिले की जल सहेलियों ने मुख्यमंत्री से भेंट करते हुए उनके द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री द्वारा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter