शिवराज के सिर पर ही रहेगा मुख्यमंत्री का ताज, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और मप्र के गृहमंत्री ने स्पष्ट की स्थिति

भोपाल । मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर स्पष्ट किया गया है कि शिवराज सिंह चौहान ही प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री रहेंगे। मालूम हो कि कुछ दिनों से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मुलाकातें हो रही थीं।

इन्हीं से इंटरनेट मीडिया पर यह खबरें आने लगीं कि सरकार के मुखिया के तौर पर नया चेहरा सामने आने वाला है। इन मुलाकातों को लेकर विजयवर्गीय और मिश्रा ने कहा कि यह सामान्य शिष्टाचार के तौर पर मेलजोल है। विजयवर्गीय से जब यह पूछा गया कि नए नेतृत्व के तौर पर आपका भी नाम आ रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं अभी दूसरी जगह लगा हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना में काम कम होने से सभी लोग व्यक्तिगत संबंध मधुर कर रहे हैं। इसे राजनीतिक रंग देना सही नहीं है।

विजयवर्गीय ने कहाकि शिवराज िसंह के नेतृत्व में ही प्रदेश चलेगा। दूसरी तरफ डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वाट्सएप एक ऐसी यूनिवर्सिटी है, जिसका वाइस चांसलर (कुलपति) बनने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए मेरी प्रार्थना है कि ऐसी गलत खबर पर ध्यान न दें। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से लगातार मप्र की सियासत में गर्म हवाएं तेज हो गई थी। जिसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर नेतृत्व परिवर्तन की खबरें आने लगी और पिछले अंदाज का इस बार पूरा होने की कयासें बढ़ गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter