Datia News : दतिया। नगर के पब्लिक गार्डन स्कूल के छात्रों ने गुरुवार को इंदरगढ़ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी परमानंद शर्मा से मुलाकात कर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली व कानूनी मामलों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नगर निरीक्षक परमानंद शर्मा से कई जानकारियां ली। जिनके बारे में थाना प्रभारी ने खुलकर जबाब दिए और बच्चों की जिज्ञासा का समाधान किया।
थाना प्रभारी ने बच्चों को अपने चेंबर पर बैठाकर कानून, अपराध, अपराधियों पर अंकुश के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही उन्हें विधिक मामलों में साक्षर किया।
छात्रों ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली एवं उनसे सेवा व देश भक्ति आदि विषयों पर बातचीत की। जिसका जवाब थाना प्रभारी ने देते हुए सरल उदाहरण देकर समझाया गया।
छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी से अपनी सुरक्षा को लेकर उपाय भी पूछे। उन्होंने जवाब दिया कि शासन द्वारा हंड्रेड डायल सेवा आम जन के लिए ही शुरू की है।
आपके फोन लगाते ही पुलिस आपके द्वार पहुंचकर सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कहाकि पुलिस आमजन की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है।
छात्रों ने नगर में शादी विवाह में ध्वनि प्रदूषण एवं अतिक्रमण को लेकर भी सवाल पूछे। जिसके बारे में थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि ध्वनि प्रदूषण एवं अतिक्रमण पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी के सरल व्यवहार से स्कूली बच्चे खुश दिखाई दिए। छात्राओं कहना था कि वह प्रथम बार पुलिस स्टेशन आकर कानून के बारे में विस्तार से समझ पाई। थाना प्रभारी के व्यवहार को देखकर उनके मन से पुलिस का भय भी खत्म हुआ।
थाना प्रभारी ने सभी छात्र छात्राओं का स्वागत कर बच्चों के साथ बैठकर चाय नाश्ता भी किया। उन्होंने बच्चों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहाकि कोई भी परेशानी हो तो तत्काल उन्हें फोन करें।
वह 24 घंटे उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। बच्चों के साथ स्कूल संचालक मनोज गुप्ता एवं टीचर उपस्थित रहे।