बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सपनों को पंख लगाए : युवा समाजसेवी अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों का किया उत्साहवर्धन, स्पोर्टस किट की वितरित

Datia news : दतिया। कोई भी शारीरिक कमी प्रतिभा के आड़े नहीं आ सकती। यह बात दतिया मूक बधिर विधालय के दिव्यांग बच्चों ने साबित करके दिखा दी। इन बच्चों ने खुद की प्रतिभा से अपने सपनों को पंख लगाएं हैं। जिससे पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। यह बात युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने गत दिवस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता दिव्यांग बच्चों को उपहार स्वरूप स्पाेर्टस किट प्रदान करते हुए कही।

विधालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित अग्रवाल ने कहाकि अपनी मेहनत एवं लगन से यह बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पंहुचे हैं। उन्होंने जो सफलता पाई है, उससे पूरे दतिया जिला गौरवांवित हुआ है। अब यही बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पंहुचकर अपनी कामयाबी का परचम लहराएंगे।

उन्होंने कहाकि दिव्यांग भी किसी से कम नहीं होते इस बात की सीख इस विधालय के बच्चों को देखकर मिलती है। कार्यक्रम में अग्रवाल ने मूक बधिर विद्यालय संचालक सुख सिंह गौतम द्वारा मूक बधिर विधालय की एक अभिभावक के रूप में देखभाल करने पर सराहना की। इस कार्यक्रम का संचालन मूक बधिर विद्यालय के अधीक्षक अमित कुमार गौतम ने किया।

Banner Ad

अपने हाथों से बांटी स्पोर्टस किट : इस सफलता पर विधालय के दिव्यांग बच्चे प्रमोद विश्वकर्मा, मनोज कुशवाह, शिवा केवट, इशांत विमल को शुभकामनाएं देते हुए युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने उन्हें उपहार स्वरूप स्पाेर्टस किट भी भेंट की। जिसे पाकर बच्चे उत्साहित नजर आए।

उन्होंने बच्चों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर नाम रोशन करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में मयंक गौतम, अर्पिता, बृजेंद्र अहिरवार, रुही खान, पूजा यादव, सुधांशु भटनागर आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के स्टाफ ने किया।

दिव्यांग बच्चों के साथ मनाते हैं त्यौहार : मूक बधिर बच्चों के साथ मिलकर समाजसेवी अमित अग्रवाल होली दीवाली जैसे बड़े त्यौहार भी मनाते रहे हैं। वह हर त्यौहार पर बच्चों के पास पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन करते हैं। हाल ही में उन्होंने मूक बधिर विधालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter