दिव्यांगता शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक होती है : युवा समाजसेवी अग्रवाल ने स्टेट चैंपियनशिप खेलने जा रहे बच्चों काे सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला

Datia news : दतिया। दिव्यांगता शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक होती है, यह मूक बधिर विद्यालय के बच्चों ने साबित करके दिखाया है। इन बच्चों की प्रतिभा को देखकर लगता है कि यह अवश्य ही स्टेट चैंपियनशिप में दतिया जिले का एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। यह विचार रतन मेगा मॉल के डायरेक्टर युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने शनिवार 29 जुलाई को मूक बधिर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

इस दौरान अमित अग्रवाल ने कजाक कुरेस कुश्ती राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों काे माला पहनाकर सम्मानित भी किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में गौरव एवं अभय गुप्ता नेताजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार गौतम अधीक्षक मूक बधिर विद्यालय ने किया।

मप्र में पहली बार दिव्यांग बच्चे करेंगे सहभागिता : कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि दतिया जिले के मूक बधिर आवासीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र, जो बोल और सुन नहीं सकते वह भी पूरे मप्र में पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उनके साथ ही पीतांबरा पब्लिक स्कूल के बच्चे भी शामिल होंगे।

Banner Ad

आयोजन 30 से 31 जुलाई तक ग्वालियर में होगा। जिसकी लगातार बच्चों को प्रैक्टिस मयंक गौतम कोच जुजित्सु मार्शल आर्ट अकेडमी दतिया द्वारा करवाई जा रही है। सभी चयनित खिलाड़ियों को विद्यालय और दतिया जिले का नाम रोशन करने को लेकर अतिथियों ने शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मयंक गौतम, अर्पिता, बृजेंद्र अहिरवार, रुही खान, पूजा यादव, सुधांशु भटनागर आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter