Gwalior News : ग्वालियर । कोल्डड्रिंक पीने के बाद करीब 10 बच्चों की हालत अचानक खराब हो गई। नौबत यहां तक आ गई कि उनके परिजन को लेकर अस्पताल भागना पड़ा। जहां इन सभी बच्चों को आईसीयू में एडमिट किया गया है। उपचार के बाद बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। बच्चों ने यह कोल्डड्रिंक अपनी पाकिट मनी के पैसे मिलाकर मंगाई थी। जो उनकी जान की आफत बन गई।
जानकारी के अनुसार अपने घर पर कोल्ड ड्रिंक पार्टी कर रहे 10 बच्चोंं ने बाजार से ठंडे की बोतल मंगाई थी। जिसे पीने के बाद उन सबकी तबीयत खराब होने लगी। उल्टी-दस्त के साथ उनकी हालत बिगड़ती देख बच्चों के माता-पिता व घरवाले तत्काल कमलाराजा अस्पताल लेकर पहुंचे।
बच्चों की हालत देख डॉक्टरों ने उन्हें केआरएच स्थित आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों के स्वास्थ्य में अब सुधार आ रहा है।
सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। यह घटना ग्वलियर के घासमंडी इलाके की है। जहां बच्चाें ने पड़ौस की एक दुकान से लोकल कोल्ड ड्रिंक बोतल के साथ अन्य खाने-पीने का सामान खरीदा था।
बच्चों की तबियत बिगड़ी तो मची अफरा तफरी : कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मयंक, दीपा जाटव, कायनाथ, भूमि जाटव, आलिया, अलफिजा खान, गोलू जाटव, मोंटी बाथम, मोनिका के पेट में दर्द होना शुरु हो गया। जिसके बाद उल्टियां होने लगी।
सभी बच्चों की तबियत बिगड़ती देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए और वह उन्हें लेकर अस्पताल भागे। इस बारे में थाना ग्वालियर पुलिस को भी सूचना दी गई। कमला राजा स्थित बच्चों के आईसीयू में उन्हें भर्ती कर इलाज शुरु किया गया।
कोल्ड ड्रिंक को लेकर शुरू हुई जांच : मौके से खाली बोतल जब्त कर कोल्ड ड्रिंक बनाने वाले की तलाश की जा रही है। थाना ग्वालियर टीआई आलोक सिंह परिहार ने बताया कि बच्चों ने मोतीझील इलाके में निर्मित होने वाली लोकल ब्रांड थण्डर नाम की कोल्ड ड्रिंक पी थी। शंका है कि इसमें कोई अपमिश्रण था। जिसका असर बच्चों की सेहत पर पड़ा। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।