बैराज के पानी में डूब रहे बालक को चिरुला पुलिस ने बचाया, रेस्क्यू के बाद बालक की तबियत बिगड़ी, थाना प्रभारी ने गोद में उठाकर वाहन तक पहुंचाया

Datia News : दतिया। चिरुला थाना क्षेत्र के अंगूरी बैराज में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब रहे 11 वर्षीय बालक को चिरुला पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान बालक की तबियत बिगड़ती देख उसे थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने बालक को गोद में उठाकर रेल्वे क्रासिंग पार की और उसे तुरंत पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया। घटना रविवार दोपहर की है।

जानकारी के अनुसार लेकर रविवार को चिरुला निवासी मजदूर कमतू केवट का 11 वर्षीय बेटा हेमंत केवट अन्य साथियों के साथ अंगूरी बैराज के पास बकरियां चराने गया था। तभी वह बैराज में नहाने चला गया। नहाते समय हेमंत गहरे पानी में फंस गया और डूबने लगा। हेमंत को डूबता देख आसपास के लोगो ंने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन जब वह सफल नहीं हुई तो इसकी जानकारी चिरुला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा को दी गई।

वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां बैराज में फंसे बालक हेमंत को थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान बालक की पानी में डूबने से हालत खराब हो गई थी। जिससे तत्काल थाना प्रभारी ने पुलिस वाहन से जिला अस्पताल भेजा। बालक को सुरक्षित बचाने पर ग्रामीणों व उसके स्वजनों ने चिरुला पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।

Banner Ad

बालक को गोद में लेकर दौड़े थाना प्रभारी

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बालक हेमंत की पानी में डूबने के कारण हालत बिगड़ती देख थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने उसे वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जिस दौरान हेमंत को अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी बीच रास्ते में पड़ने वाली रेल्वे क्रासिंग का गेट बंद हो गया।

जहां देर होती देख थाना प्रभारी ने बच्चे को गोद में उठाया और दौड़कर उसे दूसरे वाहन में शिफ्ट कराकर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी गिरीश शर्मा की मददगार कार्यशैली की मौजूद लोगों ने तारीफ की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter