MP ग्रोथ कॉन्क्लेव में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त – शहरी विकास को मिलेगी नई गति : 10 स्मार्ट सिटी, 10 लाख आवास

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ के दौरान राज्य को शहरी विकास की नई दिशा देते हुए 30,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए जाने की घोषणा की। इस निवेश से राज्य में 15,000 से अधिक रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में इसी तरह के ग्रोथ कॉन्क्लेव आयोजित करने का भी ऐलान किया।


10 स्मार्ट सिटी और 10 लाख नए आवासों की घोषणा :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुजरात की ‘गिफ्ट सिटी’ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में 10 स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त राज्य में 10 लाख नए आवासों का निर्माण किया जाएगा। शहरी आवास, जलप्रदाय, सीवरेज, अधोसंरचना और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में कुल 12,360 करोड़ रुपये की सौगातें दी गईं।


अलग-अलग सेक्टर में निवेश के प्रमुख प्रस्ताव : कॉन्क्लेव में जिन क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, वे इस प्रकार हैं:

क्षेत्र निवेश प्रस्ताव (रु. करोड़ में)
औद्योगिक क्षेत्र 12,473
होटल क्षेत्र 3,344
रियल एस्टेट 1,812.14
एजुकेशन 72.45
रिन्यूअल एनर्जी 500
आईटी 100
इंदौर/भोपाल विकास प्राधिकरण 2,784

शहरी बुनियादी ढांचे के लिए विशेष परियोजनाएं : कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रमुख उद्घाटन और स्वीकृतियां:

  • AMRUT 2.0 के अंतर्गत इंदौर में जलप्रदाय और सीवरेज के लिए: ₹2,382 करोड़

  • स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 257 योजनाओं हेतु: ₹3,562 करोड़

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 65,044 हितग्राहियों को ₹2,799 करोड़ की राशि

  • नगरीय निकायों को अधोसंरचना विकास हेतु: ₹1,320 करोड़ अनुदान


नवाचारों और स्मार्ट समाधानों की दिशा में पहल : कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश शासन ने शहरी प्रबंधन को अधिक कुशल बनाने के लिए BISAG-N, HUDCO, और IIM इंदौर जैसी संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण एमओयू भी किए। साथ ही, शहरी ट्रांसपोर्ट को सुदृढ़ करने के लिए भोपाल और इंदौर मेट्रो, जबलपुर व ग्वालियर में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, तथा 6 शहरों में 582 इलेक्ट्रिक बसों की योजना की जानकारी दी गई।


एक्सपो में शहरी भविष्य की झलक :  ‘अर्बन डेवलपमेंट एक्सपो’ कॉन्क्लेव का आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसमें MP मेट्रो, नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड, HUDCO, NHAI, CREDAI आदि संस्थानों ने अपनी योजनाओं व उपलब्धियों का प्रदर्शन किया। यह एक्सपो शहरी विकास के भविष्य का एक व्यावहारिक खाका प्रस्तुत करता है।


निवेशकों से संवाद और भागीदारी की अपील : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रमुख निवेशकों से चर्चा करते हुए राज्य में उद्योग, रियल एस्टेट, टाउनशिप, और ग्रीन इनफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक शुरुआत है, हम इसे सबके सहयोग से और तेज़ गति देंगे।”

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter