Datia News : दतिया। मध्यप्रदेश का 2022-23 का बजट बुधवार को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में पेश किया। इस बजट को लेकर हर आम और खास ने अपनी राय व्यक्त की है। जहां कांग्रेस पार्टी अपने चिरपरचित अंदाज में इस बजट को सिर्फ कागजी पुलंदा बता रही।
वहीं भाजपा नेताओं ने बजट को हर वर्ग के लिए अच्छा कहा। इधर आम जन ने बजट में कोई नया कर न लगाए जाने का कदम राहत भरा बताया है। दतिया शहर में महिला वर्ग ने भी बजट में कोई टैक्स न बढ़ाने का प्रस्ताव आने को अच्छा बताया है। साथ ही महिला स्वसहायता समूहों के लिए फंड की घोषणा को सरकार का अच्छा कदम माना है।
वहीं छात्रों ने प्रदेश में पहली बार चाइल्ड बजट पेश किए जाने की सराहना की है। शिक्षा क्षेत्र में सरकार की बड़ी घोषणाओं को इस क्षेत्र से जुड़े लोगों ने एक सही कदम बताया है।
सीएम राइज स्कूलों के लिए बजट आने से दतिया जिले में खुलने वाले इन स्कूलों की राह अब और आसान हो सकेगी। वहीं बजट में नए शिक्षक व आरक्षकों की भर्ती को लेकर भी बेरोजगार युवाओं में आशा जागी है।
युवा छात्र दिव्यांश ने कहाकि शिक्षा पर फोकस करते हुए 13 हजार नए टीचर्स की भर्ती की जो घोषणा की गई है, वह कम तो है लेकिन इसे भर्ती प्रक्रिया तो शुरू हो सकेगी। इसके साथ ही एमबीबीएस की सीटों की संख्या 2035 से बढ़ाकर 3250 की जाने, नर्सिंग की सीटें 50 और बढ़ाकर 320 होने के साथ गृह विभाग में 6 हजार आरक्षकों की भर्ती हाेने को लेकर खुशी जताई।
गृहणी वंदना ने बताया कि बजट की खास बात यह रही कि इस बार कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। न ही कोई टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव है। जो काफी हद तक राहत देने वाला होगा। वर्तमान में महंगाई ने किचन का बजट का वैसे ही बिगाड़ दिया है। नया टैक्स न बढ़ने से शायद कुछ राहत मिल सकेगी।
शिक्षक राजकुमार शर्मा ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम राइज योजना के तहत प्रथम चरण में 360 स्कूल प्रारंभ करने के लिए 7 हजार करोड़ का बजट, स्कूलों में संगीत शिक्षा की पहल, 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर व्यक्तियों की निरक्षरता उन्मूलन के लिए ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’,
प्राथमिक शालाओं की स्थापना के लिए 10 हजार 345 करोड़ का प्रावधान, माध्यमिक शालाओं के लिए 6 हजार 212 करोड़ का प्रावधान, शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालयों के लिए 3 हजार 160 करोड़ का प्रावधान सहित शिक्षा के क्षेत्र में बजट में लिए गए निर्णय सराहनीय है।