Class 12 Board Exams: FICCI ने की 12वीं परीक्षा रद्द करने की मांग, केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली : उद्योग संघ फिक्की ने केंद्र सरकार से कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद करने की मांग की है। इसने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियां परीक्षा कराने के अनुकूल नहीं हैं। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के अध्यक्ष उदय शंकर ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लिखे पत्र में कहा कि शैक्षिक प्रगति को निर्धारित करने के लिए एक वैकल्पिक समाधान तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की देरी से देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्र तो प्रभावित होंगे ही, साथ में विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य रखने वाले छात्र भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, कोरोना के नए मामलों की संख्या अब भी काफी अधिक है। ऐसी स्थिति में छात्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित करना उचित नहीं है और आनलाइन परीक्षाओं के लिए देश में आवश्यक बुनियादी ढांचा नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि परीक्षा में देरी से छात्र संकट की स्थिति में फंसे रहेंगे। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter