दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों का तिरस्कार करती है सपा : मायावती ने लगाया आरोप

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी पर शुरू से ही दलित और पिछड़े वर्ग के संतों और महापुरुषों का तिरस्कार करने का आरोप लगाते हुए गत दिवस कहाकि ऐसे में सपा से इन विभूतियों के अनुयायियों के प्रति आदर की उम्मीद करना बेमानी है।

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया कि सपा शुरू से ही दलितों तथा पिछड़े वर्गों में जन्मे महान संतों, गुरुओं एवं महापुरुषों का तिरस्कार करती रही है, जिसका खास उदाहरण फैजाबाद जिले में बनाया गया नया आम्बेडकर नगर जिला है। भदोही को नया जिला संत रविदास नगर बनाने का भी सपा ने विरोध किया तथा इसका नाम तक भी सपा सरकार ने बदल दिया।

बसपा सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में कहाकि इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के अनेक संस्थानों व योजनाओं आदि के नाम जातिवादी द्वेष के कारण बदल दिए गए। ऐसे में सपा से उनकी व उनके मानने वालों के प्रति आदर-सम्मान एवं सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? चाहे अब यह पार्टी इनके वोट की खातिर कितनी भी नाटकबाजी क्यों ना कर ले।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter