Datia news : दतिया। शहर से बाइकें चुराकर शातिर चोर उन्हें बेचने के लिए रेलवे लाइनों के किनारे झाड़ियों में छुपाकर रख देते थे। ऐसे में उक्त बाइकों को वह आसानी से सौदा कर बेच देते थे। शातिर चोर गिरोह का पता जब पुलिस को लगा तो वह इनकी धरपकड़ के लिए तलाश में जुट गई। बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान यह शातिर चोर पुलिस के हाथ लग गए। जिनके कब्जे से 16 बाइकें बरामद हुई। जिनकी कीमत 15 लाख आंकी गई है।बुधवार को पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने उक्त चोरी की बाइकें बरामद होने के मामले का खुलासा किया। इस दौरान एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा एवं टीआई कोतवाली धीरेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे।
इस दौरान एसपी मिश्रा ने बताया कि मंगल ढाबा के पीछे रेलवे क्राेसिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए। उक्त शातिर चोर एक चोरी की बाइक बेचने के लिए सपा पहाड़ की तरफ से होते हुए मंगल ढाबा के पीछे से आ रहे थे।
जो पुलिस को देखकर अपने वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से बिना कागजात की बाइक बरामद होने पर पुलिस को शंका हुई। जिस पर उक्त लोगों से पूछतांछ की गई। जिस पर बाइक चोरी की हाेने की जानकारी मिली थी।
आरोपितों ने पूछतांछ में अपना नाम ओमी उर्फ ओम प्रकाश परिहार पुत्र मेघ सिंह परिहार निवासी ग्राम बरौआ थाना गोहद हाल वार्ड क्रमांक चार प्रकाश नगर गोहद भिंड एवं कालीचरण पुत्र रामवरन गौड निवासी ग्राम सिसौनिया हाल प्रकाश नगर गोहद भिंड बताया।
पूछतांछ में उन्होंने अलग-अलग कंपनियों की बाइकों को शहर दतिया व डबरा से चोरी कर उन्हें सपा पहाड़ रेलवे लाईन के पास झाड़ियों में छिपाकर रखना स्वीकार किया।
इनमें से एक बाइक पांच हजार रुपये में आरोपित जीतेंद्र सिंह बुन्देला पुत्र गुलाब सिंह ग्राम अतबई थाना चिरगांव उप्र को बेचना बताया। पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 16 बाइकें जब्त की गई। आरोपितों को ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।