स्टेज पर चढ़कर दूल्हे को ही जड़ दिए चांटे, शादी समारोह में पड़ौसी ने मचाया उत्पात, मेहमानों में मची अफरा तफरी

Datia News : दतिया । स्थानीय रिछरा फाटक पर आयोजित शादी समारोह में कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचा दिया। इस दौरान उक्त लोगों ने दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी। समारोह में हंगामा होता देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस मामले में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई। पीड़ित पक्ष ने घटना के संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक रिछरा फाटक िस्थत एक स्कूल में सिपाही धर्मेंद्र पुत्र कामता प्रसाद की शादी का रिसेप्शन कार्यक्रम चल रहा था। धर्मेंद्र की गत 18 मई को कृपाराम की बेटी राधा के साथ विवाह हुआ था।

इसी बीच रात 10-11 बजे वहीं पड़ोस में रहने वाला विजय बाल्मीकि अपने कुछ साथियों के साथ स्टेज पर चढ़ गया और दूल्हे व उसके परिजनों से बदसलूकी करने लगा। इस दौरान उसने दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों की मारपीट तक कर दी।

जिसके बाद मामला गरमा गया। इस मारपीट में दूल्हे के भाई विजय के सिर में भी चोटें आईं हैं। इस मारपीट में 10 से 15 लोगों को चोट आने की खबर है। घटना के संबंध में महिला हेमलता ने बताया कि इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले हो चुकी है हर्ष फायर की घटना : अभी कुछ दिन पूर्व ही जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम खरग में भी हर्ष फायर की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक दूल्हे ने स्टेज पर दोस्तों द्वारा दी गई लोडेड बंदूक से हर्ष फायर कर दिया था। जिसके बाद बरातियों में दहशत फैल गई थी। घटना के संबंध में पुलिस ने जांच की बात भी कही थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter