घर से तिजोरी उठाकर ले जाने वाले चोरों का लगा सुराग : उप्र पुलिस की मदद से तीन लोग हिरासत, दतिया एसआईटी टीम लगातार दे रही दविश

Datia News : दतिया ।  गत 5 जनवरी को अज्ञात चोर इंदरगढ़ थानांतर्गत ग्राम लक्ष्मणपुरा निवासी बस आपरेटर नरेश सिंह यादव पुत्र चतुर सिंह यादव के घर से तिजोरी चोरी कर ले गए थे। जिसमें सोने-चांदी के जेबरात और नगदी थी। इस दौरान चोर करीब साढ़े नौ लाख का माल समेट ले गए थे।

घटना के समय फरियादी नरेश खेतों में पानी देने गया था। तभी मौका लगाकर चोर घर में प्रवेश कर गए और वहां सो महिलाओं के कमरे की कुंदी लगाकर उन्होंने पूजा वाले कमरे का ताला चटकाया और तिजोरी को एक ट्राली में रखकर भाग निकले थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन सिंह राठौड, एएसपी कमल मौर्य, प्रभारी एसडीओपी सेवढ़ा दीपक नायक, कर्णिक श्रीवास्तव एसडीओपी भांडेर एवं एफएसएल अधिकारी डा.सतीश मान एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट उनि जितेंद्र सगर ने इंदरगढ़ थाना प्रभारी परमानंद शर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें परमानंद शर्मा थाना प्रभारी इंदरगढ़, कार्यवाहक निरीक्षक दर्शन शुक्ला, उनि वैभव गुप्ता थाना प्रभारी डीपार, उनि रिपुदमन सिंह थाना प्रभारी पंडोखर, उनि विजय लोधी थाना प्रभारी थरेट, सउनि नरेंद्र परिहार थाना इन्दरगढ़, सउनि संजीव सिंह प्रभारी सायबर सेल को शामिल किया गया।

दतिया पुलिस की 11 सदस्यीय एसआईटी टीम, उप्र पुलिस की मदद से आरोपितों तक पहुंच गई है। चोरी की घटना में आरोपितों को उप्र पुलिस पहले ही तलाश करने में लगी थी। जिसमें से तीन आरोपित गत दिवस झांसी उप्र पुलिस के हाथ लग गए। जिन्हें जल्दी ही दतिया पुलिस द्वारा प्रोटेक्शन वारंट के जरिए पूछतांछ के लिए लाया जाएगा।

चोरी की घटना में चिंहित तीन आरोपितों के नाम ग्यापाल, नरेंद्र पाल एवं छोटेलाल कुशवाह निवासी करवई उप्र बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना में सम्मिलित अन्य तीन लोगों के नाम व पते भी चिंहित कर लिए गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter