CM की अफसरों को दो टूक : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना ही होगी, ज़रूरी हो तो सख्ती करें
mukhyamantri udyam kranti yojana mp registration,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पंजीकरण,mukhyamantri udyam kranti yojana in hindi,mukhyamantri udyam kranti yojana mp apply form,mukhyamantri udyam kranti yojana eligibility,mukhyamantri udyam kranti yojana important document,mukhyamantri udyam kranti yojana aim,mukhyamantri udyam kranti yojana terms and condition,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के दस्तावेज
मुख्यमंत्री चौहान ने किल कोरोना अभियान संबंधी बैठक ली

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमें घर-घर सर्वे कर कोरोना को जहाँ है, वहीं समाप्त कर देना है। कोरोना संक्रमण को बिल्कुल भी फैलने नहीं देना है। सर्वे के दौरान जो मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार, खाँसी के पाए जाते हैं, उनकी जाँच, चिकित्सा परामर्श दिए जाने के साथ ही तुरंत मेडिकल किट देकर उनका इलाज प्रारंभ कराया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किल कोरोना अभियान संबंधी बैठक ले रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

हर गाँव में टीम बनायें

मुख्यमंत्री  चौहान ने निर्देश दिए कि अभियान के संचालन के लिए हर गाँव, मोहल्ले में टीम गठित की जाए, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों आदि को जोड़ा जाए।

दवाओं की कमी नहीं आनी चाहिए

Banner Ad

मुख्यमंत्री  चौहान ने निर्देश दिए के अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मरीज को मेडिकल किट अनिवार्य रूप से दी जाए। दवाओं की कमी नहीं आए, यह सुनिश्चित किया जाए। 

कोरोना सहायता केंद्र बनायें

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि नगरों एवं ग्रामों में लोगों को कोरोना संबंधी परामर्श देने, स्वास्थ्य जाँच आदि के लिए कोरोना सहायता केंद्र भी बनाए जायें। इनके माध्यम से मरीजों को मेडिकल किट आसानी से मिल सके।

40% जनसंख्या का सर्वे किया गया

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि किल कोरोना अभियान में प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में घर-घर सर्वे किया जा रहा है। अभी तक लगभग 40% सर्वे पूरा कर लिया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter