मरीजों के आश्रय भवन ‘दाई कोरा’ का सीएम बघेल ने रायपुर में किया शुभारंभ : मानव सेवा के लिए वर्मा दंपत्ति के प्रयासों को सराहा

Raipur News : रायपुर । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मरीजों के लिए दान स्वरूप निर्मित आश्रय भवन ‘दाई कोरा‘ का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। मुख्यमंत्री बघेल ने दानदाता की सराहना करते हुए कहाकि यह मानव समाज के हित में प्रशंसनीय और अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने आश्रय भवन दाई कोरा में ठहरने वाले मरीज के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने कहा।

गौरतलब है कि भरत वर्मा एवं गंगोत्री वर्मा द्वारा अपनी पुत्री स्वर्गीय स्मृति गुंजन बघेल एवं पुत्र स्वर्गीय राकेश वर्मा की स्मृति में डीकेएस अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के ठहरने एवं विश्राम के लिए 12 बिस्तरीय ‘दाई कोरा‘ नाम से आश्रय भवन का निर्माण कराया गया है। यह भवन सर्व-सुविधायुक्त है, जिसमें पीने के पानी के लिए आर.ओ. फिल्टर युक्त स्वच्छ जल की व्यवस्था है। इसके साथ ही सर्वसुविधायुक्त महिला एवं पुरुष कक्ष का निर्माण किया गया है।

जिसमें महिलाओं के लिये 06 बिस्तर एवं पुरूषों के लिये 06 बिस्तर युक्त कक्ष है। जिसमें पृथक से प्रत्येक इकाई में अटैच रूम में नहाने के लिए बाथरूप एवं टायलेट की व्यवस्था है। इसके साथ ही गर्मियों से राहत के लिए कूलर की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही इस भवन के प्रथम तल में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए कक्ष का निर्माण कराया गया है। जिसे विभाग को दैनिक उपयोग के लिए दान दिया जा रहा है।

Banner Ad

इस भवन की कुल लागत 45.50 लाख है। जिसका निर्माण स्वयं भरत वर्मा द्वारा अपने व्यय पर कराया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल ने भरत वर्मा एवं गंगोत्री वर्मा के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल, जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter