सीएम चौहान का 22 अगस्त को दौरा संभावित : दतिया एयरपोर्ट व सेवढ़ा पुल का करेंगे शिलान्यास, कमिश्नर आईजी ने किया स्थल निरीक्षण

Datia news : दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 22 अगस्त को जिले में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ संभाग आयुक्त दीपक सिंह एवं चंबल आईजी सुशांत सक्सेना ने निरीक्षण किया। संभाग आयुक्त सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहाकि वर्षा ऋतु को देखते हुए सेवढ़ा एवं दतिया में ऐसी व्यवस्था की जाएं जिससे कार्यक्रमों में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान सेवढ़ा में कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम एवं दतिया में हवाई अड्डा के शिलान्यास के कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान दतिया कलेक्टर संदीप माकिन, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला, दतिया एसपी प्रदीप शर्मा, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, सेवढ़ा एसडीएम प्रतिज्ञा शर्मा सहित, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग मनीष उदैनिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री करेंगे जनदर्शन कार्यक्रम : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही सेवढ़ा में जनदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा।

Banner Ad

यह जानकारी हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन आशुतोष तिवारी द्वारा स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी गई। बैठक उपरांत अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ हेलीपेड का दौरा किया। तदुपरांत जनदर्शन के रूट पर निकलकर व्यवस्था का जायजा लिया।

अंत में सभी अधिकारी कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचे, जहां आम सभा की तैयारी के लिए स्थल की नापजोख की गई। संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहाकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जल्द ही जारी होगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter