सीएम शिवराज ने किया 28 करोड़ की जलावर्धन योजना का वर्चुअल लोकार्पण, 18 माह में पूरा होगा काम

दतिया।  नगर के रहवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 28 करोड़ की जलावर्धन योजना का शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण, भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। नगर परिषद् सेवढ़ा में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री के सीधे संवाद को सुनने के लिए नगर परिषद के सभागार में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे ।

इस मौके पर परिषद् सीएमओ अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि नगर में 26.52 करोड़ से 18 माह में जलावर्धन योजना का कार्य किया जाना है । जिससे सेवढ़ा नगर के रहवासियों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। वहीं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज महते ने कहाकि पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल के अथक प्रयासों से ही सेवढा नगर को यह बहुमूल्य सौगात मिल सकी है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहाकि जब भाजपा सरकार थी, तब ही इस योजना का शुभारंभ हो गया था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही सभी योजनाओं पर रोक लगा दी गई थी। भाजपा सरकार ने फिर से यह काम शुरू किया है, जिसका लाभ नगर के लोगों को कुछ समय के बाद मिलना प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहाकि पेयजल की समस्या के निराकरण की दिशा में कारगर प्रयास की आवश्यकता थी।

जिसके चलते आवर्धन योजना की स्वीकृति कराई गई है। कार्यक्रम में डा. कामिनी, मेघसिंह गुर्जर, अवधेश सिंह गुर्जर, उषा निरंजन, गोविंद सिंह नागिल, सीपी पाठक, भगवत चौहान, लवकुश सिंह गुर्जर, अवध बिहारी पाठक, रमा पाठक, प्रवीण गोस्वामी, राहुल ठाकुर, राहिम मलिक, पीआईंयू अभिषेक भदौरिया, मानसिंह चाहर सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter