Datia news : दतिया। मां पीताम्बरा के दरबार में हाजिरी लगाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस बार दतिया से चुनावी अभियान का आगाज किया। पीठ पर मुख्यमंत्री ने मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह महाभारतकालीन वनखंडेश्वर महादेव पहुंचे। जहां उन्होंने विधिविधान से जलाभिषेक किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहाकि प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी। इस दौरान उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।
सीएम के आते ही बढ़ी चुनावी हलचल : सीएम शिवराज के दतिया दौरे ने चुनावी हलचल बढ़ा दी। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहाकि दिनरात मेहनत से जुट जाएं। इस बार फिर से पार्टी को सफल बनाना है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि विकास के मामले में दतिया सबसे आगे रहा है। यहां शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार विकास हुआ। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि जब 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी तो कमलनाथ हमेशा पैसों का ही रोना रोते थे।
वह कहते फिरते थे कि मामा तो पूरा खजाना खाली करके गया है। लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी और मामा दोबारा आया तो फिर पैसा कहां से आ गया, इस बात का जबाब कमलनाथ के पास नहीं है। कांग्रेसी सिर्फ रोकर झूठी सहानुभूति बटोरना चाहते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहाकि दतिया में डा.नरोत्तम मिश्रा ने मेडिकल कालेज के साथ वेटनरी फिशरीज कालेज भी खुलवाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। इसके साथ ही यहां अब एयरपोर्ट बनने जा रहा है। जिससे अब दतिया की पहचान महानगर के रूप में होने लगी है।
गृहमंत्री बोले कांग्रेसियों को देना करारा जबाब : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहाकि अगर कोई कांग्रेसी कहे कि सरकार हम बना रहे हैं, तो उससे कह देना कि जो बनी बनाई नहीं चला पाए वह अब क्या बनाएंगे।
डा.मिश्रा ने कहाकि दतिया में कांग्रेस से जितने लोग टिकट मांग रहे थे, वह सभी अलग पार्टियों से चुनाव लड़ चुके हैं। जिन्हें जनता भी नकार चुकी हैं। उन्होंने कहाकि कांग्रेस का अंदुरूनी कलह ही उसे फिर से ले डूबेगा। जिला भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान ही महिलाओं के सम्मान का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांसद संध्या राय, सेवढ़ा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल सहित कई अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।