ऑस्ट्रेलियाई में CM योगी के कोविड प्रबंधन का बजा डंका, सांसद क्रेग केली ने की तारीफ

लखनऊ : यूपी के कोविड मैनेजमेंट का डंका आस्ट्रेलिया में भी बज रहा है। बेहतर कोरोना प्रबंधन के दम पर वायरस को काबू करने में मिली सफलता की आस्ट्रेलिया के संसद सदस्य क्रैग कैली ने प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयासों के कारण डेल्टा वैरिएंट को यूपी रोकने में सफल रहा।

क्रैग कैली ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूपी के संक्रमण की तुलना की। उन्होंने सही वक्त पर आइवरमेक्टिन दवा का प्रयोग करने के यूपी के फैसले की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी में आइवरमेक्टिव दवा मरीजों को खिलाए जाने का ही नतीजा है कि 17 लाख संक्रमितों में से 22,601 रोगियों की मौत हुई।

यूपी में अब प्रतिदिन डेढ़ सौ से कम रोगी मिल रहे हैं। उधर यूके की आबादी करीब साढ़े छह करोड़ है, लेकिन यहां पर आइवरमेक्टिन दवा का प्रयोग नहीं किया गया।

यूके में प्रतिदिन 20 हजार रोगी मिल रहे हैं और अब तक कुल 48 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां 1.28 लाख रोगियों की मौत हुई।

मालूम हो कि यूपी देश में पहला राज्य था जिसने सबसे पहले कोरोना से बचाव के लिए आइवरमेक्टिन दवा के प्रयोग को हरी झंडी दी। यूपी के कोविड मैनेजमेंट की प्रशंसा डब्ल्यूएचओ, सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट भी कर चुका है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter