हड़ताल पर बैठे सहकारिता कर्मचारियों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 12वें दिन भी आंदोलन जारी

दतिया । सहकारिता समिति कर्मचारी रविवार को 12वें दिन हड़ताल पर बैठे। इस दौरान धरना स्थल गांगोटिया हनुमान मंदिर सीता सागर पर पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए सहकारिता कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि देकर दो मिनिट का मौन धारण किया। इस अवसर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि पुलवामा के शहीदों की शहादत को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। अत: इन शहीदों को श्रद्धांजलि धरना स्थल पर दी गई। इसके बाद फिर से आंदोलन जारी रखा गया।

सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल के बाद राशन वितरण व्यवस्था और गेहूं खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन का काम भी प्रशासन को केंद्रीय ग्रामीण सहकारी बैंक के कर्मचारियों को सौंपा दिया गया है। सहकारिता समिति कर्मचारियों की मांग है कि सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, उन्हें भी शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन-भत्ते और अन्य लाभ दिए जाए। सहकारिता समिति कर्मचारियों को भी प्रदेश में शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। समिति कर्मचारियों द्वारा गांगोटिया हनुमान मंदिर सीता सागर पर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, हेमलता गुप्ता, विनोद शर्मा, कैलाश यादव, राकेश गुप्ता, नीरज यादव, भूरे दांगी, शिवाजी गुर्जर, जसवंत परिहार, नारायण सिंह रावत, सतीश श्रीवास्तव, कन्हैयालाल सुरवारिया, श्रीराम यादव, रामजी दांगी, राघव गुर्जर, अंतर सिंह कुशवाहा, जितेन्द्र त्रिपाठी, जहारसिंह पाल, मुकेश गुप्ता, कुंवरलाल यादव, रिंकू भदोरिया, सरदार गुर्जर, शिशुपाल सिंह यादव, महेंद्र सिंह दांगी, भारत सिंह कौरव, पवन गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह यादव, विनोद खरे, अवधेश दांगी, पवन पाठक, नीलेश यादव, नरपत दांगी तथा विनोद गुर्जर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter