Datia News : दतिया। मानव जीवन में स्वच्छता संस्कार का हिस्सा है, जो इंसान को बेहतर बनाता है। जिस प्रकार हम अपने घर परिवार में साफ सफाई रखते हैं उसी प्रकार हम सबको सार्वजनिक स्थलों को भी अपना समझकर उनकी साफ-सफाई एवं देखभाल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
यह बात कलेक्टर संजय कुमार ने शुक्रवार को आजादी के अमृत महेात्सव के तहत भरतगढ़ िस्थत सरस्वती उ.मा. विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।
कलेक्टर कार्यक्रम के दौरान सोफे से उतरकर मंच पर बैठ गए और स्कूल के विद्यार्थियों के बीच बैठकर सीधा संवाद करते हुए बोले कि चुनौतियों से निपटने के लिए हमें तैयार रहना है। इसके लिए शिक्षा जरुरी है।
शिक्षा एक ऐसा टूल है जो व्यक्ति का रुपांतरण करने के साथ जागरुक भी करता है। समाजसेवी डा.राजू त्यागी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहाकि विद्यालय के भाई बहिनों के माध्यम से ग्रीन दतिया क्लीन दतिया का संदेश भी लोगों को देना है।
एसडीएम ऋषि कुमार सिंघवी ने वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना का जिक्र करते हुए कहाकि छात्र-छात्राएं स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे ने कहाकि यह संस्था भारतीय संस्कृति को संरक्षित एवं विद्यार्थियों में संस्कार देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में आने वाले समय में नगर में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। नगर को स्वच्छ बनाने में बच्चों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि स्वयं एवं अपने स्वजनों को कचरा डस्टिवन में डालने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य राजेश लिटोरिया ने आभार व्यक्त किया। संचालन शिवम ताम्रकार द्वारा किया गया। कलेक्टर ने इस मौके पर विद्यालय परिसर से छात्र-छात्राओं की स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जो नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए मुख्य बाजार से निकली।