आबकारी अधिकारी भगौरा काे कलेक्टर ने सौंपा प्रशस्ति पत्र : श्रेष्ठ लाइजनिंग अधिकारी का दायित्व निभाने पर मिला सम्मान

Datia news : दतिया। मतदाता दिवस के अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगौरा को, चुनाव में लाइजनिंग अधिकारी के दायित्व को पूरी निष्ठा व लगन से निभाने पर कलेक्टर संदीप माकिन ने प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि जिला आबकारी अधिकारी भगौरा को हाल ही में संपन्न हुए मप्र विधानसभा के चुनाव में प्रेक्षक के सहयोग के लिए लाइजनिंग अधिकारी की जिम्मेदारी मिली थी। जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया। इससे पहले भी जिला स्तर पर होने वाले कई अन्य आयोजनों में भी जिला आबकारी अधिकारी भगौरा अपने कर्तव्य निर्वहन को लेकर पुरुस्कृत हो चुके हैं।

अवैध मदिरा निर्माण पर रोकथाम के लिए भी प्रयासरत : जिला आबकारी अधिकारी के रूप में के.एल.भगौरा लगातार अपनी टीम के साथ जिले भर में अवैध शराब ठिकानों पर दविश देने के साथ लाखों रुपये की अवैध शराब जप्त करने के साथ ही कई हजार लीटर लहान को नष्ट कराने की कार्रवाई भी कर चुके हैं। अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वह अवैध मदिरा निर्माण पर रोकथाम के लिए भी प्रयास में जुटे हैं।

न्यू कलेक्ट्रेट में हुआ था आयोजन : मतदाता दिवस का आयोजन न्यू कलेक्ट्रेट दतिया के प्रांगण में 25 जनवरी गुरुवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर माकिन ने उपस्थितजन को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरुक करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का भी प्रसारण भी हुआ।

Banner Ad

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एडीएम रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर आरबी सिंडोरकर, डिप्टी कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सेना उपस्थित रहे।

इस मौके पर कलेक्टर माकिन ने कहाकि संविधान ने हमें मतदान करने का बहुमूल्य अधिकार दिया है। लोकतंत्र की बुनियाद ही मतदान है, अच्छा मतदाता वह है जो बिना लालच, भय एवं दबाव में आए सही प्रतिनिधि को चुनता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter