Datia news : दतिया। केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में बस ट्रक ड्राइवर मंगलवार 2 जनवरी को भी हड़ताल पर रहे। इनके समर्थन में शहर के आटो रिक्शा वालों ने भी अपने वाहन खड़े कर दिए। जिसके चलते पूरे दिन शहर में आटो नहीं चले और आमलोगों को आने जाने के लिए साधन न मिलने से परेशानी उठानी पड़ी। आटो संचालन सुचारु कराने के लिए कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी प्रदीप शर्मा मंगलवार को आटो यूनियन के प्रतिनिधियों से भी मिले। इस दौरान उन्हें हड़ताल समाप्त कर आटो संचालन सुचारु करने की समझाइश भी दी गई।
इधर बस, ट्रक सहित लोडिंग वाहनों के चालक भी हड़ताल पर हैं। जिसके चलते रोजमर्रा के सामान की आवक पर असर पड़ने लगा है। सबसे ज्यादा असर सब्जियों पर हो रहा हैं मंगलवार को अधिकांश सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिला। वहीं पेट्रोल पंपों पर भी वाहन चालक हड़ताल बढ़ने की आशंका के चलते अपने वाहनों के टेंक भरवाने पहुंचे। जिसके चलते वहां वाहनों की दिनभर लाइनें नजर आई।
थोक मंडी पहुंचकर एडीएम ने जाना हाल : इधर चालकों की हड़ताल के कारण शहर में सब्जी लेकर आने वाले वाहन भी बंद पड़े हैं। जिससे सब्जी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। इसीके चलते मंगलवार को मंडी में आलू, मटर, प्याज, टमाटर, गोभी आदि के दामों में वृद्धि नजर आई। सब्जी की आपूर्ति को लेकर एडीएम रुपेश उपाध्याय मंगलवार को थोक मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने सब्जी व्यापारियों से स्थिति के बारे में जानकारी ली।
एडीएम उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल दो तीन की सब्जी का स्टाक मौजूद है। इसलिए आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा। इस बीच व्यवस्था होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही सब्जी लेकर आने जाने वाले वाहनों को बाधित करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पेट्रोल पंप संचालकों को रखना होगा स्टाक : कलेक्टर ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर पेट्रोल एवं डीजल पंप संचालकों के प्रतिनिधि, बस ट्रक आपरेटरों के प्रतिनिधि, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि, आटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि एसपी या उन्हें दूरभाष पर सूचना दे सकते हैं। इसके साथ ही पेट्रोल डीजल की आपूर्ति न हो पाने पर इसका प्रभाव प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ेगा ।
इससे विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित शासकीय वाहन फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस, पुलिस वाहन के लिए पेट्रोल डीजल उपलब्ध न होने की स्थिति में लोकसेवा प्रभावित होगी। इसे देखते हुए कलेक्टर माकिन ने जिले में संचालित पेट्रोल डीजल पंप संचालकों को 4000 लीटर डीजल व 2000 लीटर पेट्रोल शासकीय एवंअत्यावश्यक सेवा में लगे वाहन के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया है।