Datia news : दतिया । शुक्रवार को कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर ने सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई। साथ ही जल्दी सुधार की हिदायत दी।
बता दें कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जांच पड़ताल किए जाने के शासन स्तर से निर्देश जिला प्रशासन को मिले हैं। जिसके चलते कलेक्टर व एसपी शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे थे।
जहां अधिकारियों ने अस्पताल परिसर सहित भवन व वार्डों का भ्रमण कर वहां के सभी आवश्यक इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान कई खामियां सामने आई।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में यहां-वहां खड़े वाहनों को देखकर कलेक्टर ने साइकिल स्टैंड ठेकेदार को बुलाकर लताड़ा और उस पर पांच हजार का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों से केवल एक अटेंडर मिलने जा सकता है। इसलिए जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाए। कलेक्टर और एसपी ने पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया। जहां चौकी की जर्जर हालत देखकर नाराजगी जाहिर की। संबंधिताें को जल्दी ही पुलिस चौकी की हालत ठीक कराने की समझाइश दी गई।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि सिंघई, एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।