सीढ़ियां चढ़कर उड़नूू की टोरिया पहुंचे कलेक्टर संजय कुमार, आकर्षक नजारा देखकर हुए प्रभावित, पर्यटन सुविधा को लेकर की चर्चा

Datia News : दतिया । शनिवार को कलेक्टर संजय कुमार दतिया के आकर्षक प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थल उडनू की टोरिया की सीढ़ियां चढ़ते हुए वहां पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

उड़नू की टोरिया की सुंदरता निहारकर कलेक्टर आनंदित हो गए। उन्होंने इस स्थान को दतिया का बेहर खूबसूरत बताया। साथ ही यहां लाइटिंग और योग क्लास शुरू किए जाने को लेकर अहम चर्चा भी की।

कलेक्टर संजय कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत गोविंदपुर में स्थित उडनू टोरिया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उडनू टोरिया में स्थापित हनुमान के दर्शन किए। साथ ही बारादरी का भ्रमण कर विश्व विख्यात गामा पहलवान के अखाड़े को भी देखा।

Banner Ad

भ्रमण के दौरान उनके द्वारा पर्यटन की संभावना एवं पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए सामुदायिक भवन बनाने एवं सोलर लाइट तथा हाई मास्क लगाने के संबंध में भी सीएमओ नगरपालिका अनिल दुबे एवं सरपंच गोविंदपुर से चर्चा की।

इसके साथ ही उडनू टोरिया के शुध्द पर्यावरण को देखते हुए उनके द्वारा योग क्लास प्रारंभ करने के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्हें बताया गया कि दतिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उडनू की टोरिया का विकास भी किया जाना आवश्यक है।

भ्रमण के दौरान एसीईओ जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, सीएमओ नगर पालिका अनिल दुबे, निजी स्कूल संघ के संभागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, जिला अध्यक्ष अनुभव राय, इंजी अखिलेंद्र साहू, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मधुर सेन, स्कूल संचालक अशोक यादव, सरपंच गोविंदपुर आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter