मंच स्थल व स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर-एसपी : शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे हुए दुरुस्त, ड्रोन करेगा रथयात्रा की निगरानी

Datia news : दतिया। माई की रथयात्रा को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए जहां शहर के मुख्य मार्गाें पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करा दिया गया है। वहीं करीब 950 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। इधर आला अधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को कलेक्टर संजय कुमार व एसपी प्रदीप शर्मा ने रथयात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने राजगढ़ चौराहा, पीतांबरा पीठ सहित स्टेडियम पहुंचकर वहां माई की रथयात्रा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही नगर पालिका अमले सहित पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए।

Banner Ad

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजय कुमार व एसपी शर्मा ने पीतांबरा पीठ के पास बनाए जाने वाले मंच को लेकर भी वहां पर्याप्त स्पेस रखे जाने को लेकर निर्देश दिए। साथ ही आसपास की जगह को भी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित किए जाने को कहा। इसके बाद कलेक्टर व एसपी स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे।

जहां उन्होंने 23 अप्रैल को होने वाली गायक उस्मान मीर व 24 अप्रैल को आयोजित भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या को लेकर बनाई जा रही स्टेज आदि सहित बैठक व्यवस्था का भी मुआयना किया।

शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे हुए दुरुस्त : इस दौरान एसपी शर्मा ने बताया कि रथयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करा दिए गए हैं। साथ ही ड्रोन से पूरी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा करीब 150 महिला पुलिस कर्मी वर्दी और सादा ड्रेस में तैनात रहेंगे।

साथ ही करीब 800 पुलिस कर्मी अलग-अलग प्वाइंट पर ड्यूटी निभाएंगे। एसपी ने बताया कि गलियों पर बेरीकेड्स लगाने का काम भी किया जाएगा। ताकि अनावश्यक कोई बाधा न आएं।

कलेक्टर संजय कुमार ने कहाकि व्यवस्थाओं को लेकर लगातार भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि कोई कमी न रहे। माई की रथयात्रा का आयोजन भव्य होता है। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी प्रबंधों को चाक चौबंद किया जा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter