रतनगढ़ पहुंचे कलेक्टर-एसपी : बारिश के बीच लिया व्यवस्थाओं का जायजा, संबंधितों को 20 दिन में सभी तैयारियां करने की दी हिदायत

Datia news दतिया। रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्र व दीपावली के दौज मेले को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध मेें शनिवार को कलेक्टर संदीप माकिन एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने वहां पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधितों की एक बैठक माता मंदिर प्रांगण में ली। इस दौरान अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीएम प्रतिज्ञा शर्मा, एसडीओपी अखिलेशपुरी, मंदिर महंत राजेश कटारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने माता मंदिर पर दर्शन भी किए।

कलेक्टर माकिन ने मेले में की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय पूर्व पूर्ण तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी 30 सितंबर तक कार्य पूर्ण कर लें। आगामी एक अक्टूबर को वह फिर से व्यवस्थाओं का जायजा लेने आएंगे।

कलेक्टर ने मेले में विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल एवं क्रेन की समुचित व्यवस्था के साथ ही इस कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ग्वालियर) से समन्वय किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा के कारण रतनगढ़ माता मंदिर पहुंच मार्ग जो क्षतिग्रस्त हो गए, उनका मरम्मत कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराने को कहा। जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो।

Banner Ad

कलेक्टर ने कहाकि पड़ौसी अन्य जिलों से समन्वय कर एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों के दलों की 24 घंटे व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति निर्मित होने पर त्वरित उपचार की व्यवस्था की जा सके।

मंदिर के आसपास पार्किंग स्थलों के साथ विभिन्न स्थानों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, नदी घाटों पर होमगार्ड के तैराक एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की व्यवस्था रखे जाने को भी कहा। मेले में व्यवस्था बनाने में एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों का भी सहयोग लिया जाएगा।

इस संबंध में कलेक्टर माकिन एवं एसपी शर्मा ने बताया कि त्यौहार मेले के साथ ही विस चुनाव भी हैं। इन सबको को लेकर कानून व्यवस्था के लिए यह बैठक ली गई। जिसमें सभी मरम्मत कार्यों को दुरुस्त कराने को कहा गया है। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter