Datia News : दतिया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड़ एवं कार्यक्रम स्थल का सोमवार को कलेक्टर संजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर रूपेश कुमार उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस तैयारियों की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वह पूर्ण जिम्मेदारी, ईमानदारी से उसे पूरा करें।
साथ ही शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाईड लाईन का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पेयजल, टेंट, माईक, कुर्सी आदि की व्यवस्था रहे।
कलेक्टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान वह अपनी एक टीम नियुक्त कर अलग से सेक्टर बनाकर ड्यूटी पर लगाएं। जिसमें मास्क, सेनीटाईजर, एम्बुलेंस डाक्टर आदि उपलब्ध हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्था चौक-चौबंद रहनी चाहिए।
गरिमा के साथ करें ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए सभी कार्यालय प्रमुख एवं संस्था प्रमुखों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरी गरिमा के साथ हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालय एवं संस्था प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण पूरी गरिमा एवं ध्वज संहिता का पालन करते हुए करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज में पुष्प आदि सामग्री न रखें। सूर्यास्त होने पर पूरी गरिमा के साथ राष्ट्रीय ध्वज को उतारा जाए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालय भवनों में ध्वजारोहण करने के बाद अधिकारी एवं कर्मचारी कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा 9 बजे पुलिस लाईन दतिया के प्रांगण में शुरू होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उपस्थित हों।