कलेक्टर ने की गेंहूं खरीदी बंद, 7 हजार से अधिक किसान नहीं बेच पाए अपनी उपज, इस बार 43 हजार मैट्रिक टन ज्यादा हुई खरीद

Datia News : दतिया । जिले में गेहूं खरीदी के लिए 28 मई तक के आदेश दिए गए थे। जिन जिलों में गेहूं खरीदा नहीं हो पाई उन जिलों में 3 जून खरीदी के आदेश जिला प्रशासन को मिल थे। यह निर्णय कलेक्टर के विवेकाधीन था। दतिया में कलेक्टर ने आदेश जारी कर शुक्रवार को गेहूं खरीदी समाप्त करने की घोषणा कर दी है। जबकि अभी तक सात हजार से अधिक किसान अपनी उपज नहीं बेच पाए है। इस मामले में कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि जो बचे हुए वे किसान हैं, वह अपनी उपज नहीं बेचना चाह रहे हैं या फिर मंड़ी व व्यापारियों को अपनी उपज बेच चुके है। इन सभी को एसएमएस कर दिए गए थे, फिर भी यह खरीदी केंद्र पर नहीं पहुंचे। इसलिए आगे तारीख बढ़ाने का कोई प्रश्न ही नहीं है। पिछली बार भी लगभग 15 हजार किसानों ने अपनी उपज रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद भी नहीं बेची थी।

इधर दूसरी ओर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा ने जानकारी में बताया कि किसानों के कुल 34,702 पंजीयन किए गए थे। जिनमें से 27 हजार से अधिक किसानों ने अपनी उपज खरीदी केंद्रों पर बेच दी है। 2 लाख 20 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। पिछली बार एक लाख 77 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था। कुछ किसानों के एसएमएस नहीं मिल पाने की शिकायत आई है, इस पर कलेक्टर जैसा भी निर्णय करेंगे वैसा फैसला लिया जाएगा।

इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग में कई किसान एसएमएस को लेकर और अपना गेहूं बेचने के लिए चक्कर काटते हुए नजर आए। विभाग ने स्पष्ट कर दिया गया है है कि गेहूं अब खरीदी केंद्र पर नहीं लिया जाएगा। इसमें कोई तारीख भी नहीं बढ़ाई गई है। बता दे कि गेहूं खरीदी के दौरान 4 दिन बारिश के कारण कुछ केंद्रों पर गेहूं खरीदी रोकी गई थी। कलेक्टर संजय कुमार का कहना है उन सभी केंद्रों वाले किसानों को एसएमएस कर दिए गए हैं और जो ट्रैक्टर ट्रालियां अभी खरीदी केंद्रों पर लगी है उन सभी का गेहूं खरीद लिया जाएगा। शेष अन्य किसानों का अब गेहूं नहीं खरीदा जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter