Datia news : दतिया। रविवार को रतनगढ़ पहुंचकर कलेक्टर संदीप माकिन ने वहां श्रद्धालुओं के लिए कूलर पंखों की व्यवस्था कराई। इसीके साथ वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल को लेकर फ्रीजर भी रखवाया गया है। इन व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने स्वयं खड़े होकर एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी को निर्देश दिए। जिसके बाद यह व्यवस्था कराई गई।
सोमवार से गुरुवार के बीच सप्तमी से नवमी तक रतनगढ़ माता मंदिर पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोग जबारे चढ़ाने माता के दरबार में आएंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर संदीप माकिन ने रविवार को रतनगढ़ मंदिर पहुंचकर वहां ठंडे पानी के लिए फ्रिजर और हवा के लिए कूलर पंखों की व्यवस्था कराई गई। इसके अलावा सभी प्रतिक्षालयों में शीतल पानी के लिए मटके व पंखों की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्र के अंतिम चार दिनों में विशेष भीड़ रहती है। सामान्यता अष्टमी से दशमी तक यहां मेला चलता है। लेकिन इस बार सप्तमी सोमवार को होने के कारण यह संख्या बढ़ने की संभावना है। अंतिम तीन दिनों में लोग यहां ज़बारे चढ़ाने के लिए टोलियों में पहुंचते हैं।
इन्हीं व्यवस्थाओं को देखने के लिए कलेक्टर माकिन ने रविवार को रतनगढ़ माता मंदिर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने एसडीएम अवस्थी को दर्शनार्थियों के रुकने वाले स्थलों पर विशेष व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।
सीढ़ी से चढ़कर आने वाले भक्तों के लिए छाया के साथ बैठने एवं ठंडे पानी की व्यवस्था के निर्देश के बाद एसडीएम अवस्थी द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी गई। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीओपी सेवढ़ा एपी गोस्वामी, तहसीलदार रंजीत कुशवाह, नायब तहसीलदार पूजा यादव, राजेंद्र जाटव आदिउपस्थित रहे।
खैरी माता पर होंगे विशेष दर्शन : वहीं सोमवार को सप्तमी तिथि होने के कारण दतिया शहर से पांच किमी दूर खैरी माता पर मां भद्रकाली के रूप में विशेष दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे। खैरी माता पर अलसुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं बड़ी माता मंदिर भी सप्तमी पूजन के लिए महिला श्रद्धालु पहुंचेंगी।