रतन मेगा मॉल में कलेक्टर ने बच्चों के साथ देखी फिल्म : पटाखे और मिठाई भी वितरित किए, फिल्म और गिफ्ट देखकर खुश नजर आए बच्चे

Datia News : दतिया। धनतेरस के अवसर पर दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने करीब आधा सैकड़ा बच्चों के साथ रतन मेगा मॉल में ब्लैक एडम मूवी देखी। साथ ही बच्चों को दिवाली के त्यौहार पर मिठाईयां एवं पटाखे भी वितरित किए। मूवी देखने के बाद बच्चों के चेहरे खिले हुए नजर आए। इस दौरान रतन मेगा मॉल संचालक युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने मॉल स्टाफ के साथ सभी बच्चों व अधिकारियों का अभिवादन किया।

वहीं कलेक्टर संजय कुमार के साथ माल संचालक अमित अग्रवाल ने भी बच्चों को मिठाई व गिफ्ट वितरित किए। बच्चों को दीपावली के लिए पटाखे व फुलझड़ी पैकिट भी दिए गए। साथ ही उन्हें पटाखे सावधानी पूर्ण तरीके से चलाने की सलाह भी दी गई। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी दतिया कलेक्टर संजय कुमार दिव्यांग बच्चों के साथ रतन मेगा मॉल में फिल्म देखने पहुंचे थे।

Banner Ad

जहां बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए मॉल स्टाफ ने भी पूरा योगदान दिया। शनिवार को भी फिल्म देखने के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों के साथ ग्रुप फोटोज व सेल्फी ली। दीपावली पर्व के उपलक्ष में इस पहल को लेकर बच्चों में खुशी दिखाई दी।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, जनपद सीईओ धनंजय मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, बडौनी सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी, कलेक्टर स्टेनो श्रीनाथ पटेरिया सहित अधिकारी वर्ग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि इस मौके पर सभी ऐसे बच्चे मौजूद रहे जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। से अनाथ बच्चों को दीपावली जैसे पर्व पर खुशियां देने के लिए यह पहल की गई थी। जिसके बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। साथ ही दीपावली पर पटाखे और गिफ्ट पाकर भी बच्चे खुश दिखाई दिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter