अपने बंगलों के सामने भीड़ देख सकते में आए कलेक्टर व एसडीएम : सुबह होते ही किसानों ने जमा दिया डेरा

Datia news : दतिया। खाद न मिलने से परेशान किसान बुधवार सुबह कलेक्टर व एसडीएम के बंगलों पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बंगलों के सामने ही बैठकर डेरा जमा लिया। बंगलों पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने जब कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर से मिलना चाहते हैं। सुरक्षा कर्मी ने इसकी सूचना अंदर अधिकारियों को दी।

अधिकारी भी अपने बंगले के सामने भीड़ देखकर कुछ देर के लिए सकते में आ गए। सुबह लगभग साढ़े सात बजे पहुंचे किसानों ने बंगले के बाहर सड़क पर बैठकर कलेक्टर के आने का इंतजार किया। जैसे ही कलेक्टर बंगले से बाहर सड़क पर पहुंचे किसानों ने उन्हें अपनी समस्या बताई।

इस दौरान कलेक्टर संदीप माकिन ने किसानों को जल्दी ही खाद दिलवाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही कलेक्टर ने किसानों के नाम की सूची भी ली। ताकि उन्हें खाद के टोकन आसानी से दिलाए जा सकें।

Banner Ad

इसके बाद कलेक्टर संदीप माकिन, एसडीएम को साथ लेकर सिविल लाइन थाना परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों को खाद के लिए बांटी जा रही टोकन पर्ची वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान थाने में किसानों की लंबी लाइनें लगी थीं। कलेक्टर को आते देख किसानों की उम्मीद जागी। कुछ किसान लाइन से निकलकर कलेक्टर के पास भी पहुंचे। जहां उन्होंने खाद दिलाने की गुहार लगाई। इस पर कलेक्टर ने सभी को व्यवस्थित तरीके से खाद वितरण का आश्वासन दिया।

किसानों से मिलने पहुंचे कलेक्टर माकिन ने जानकारी दी कि खाद वितरण के लिए तीन काउंटर की व्यवस्था कराई गई है। जिसमें एक महिलाओं के लिए अलग से काउंटर लगेगा।

इसके अलावा अब सुबह साढ़े सात बजे से ही खाद पर्ची वितरण शुरू करा दिया जाएगा। ताकि किसानों को आसानी से टाेकन मिल सके। कलेक्टर ने कहाकि पूरी कोशिश की जा रही है कि किसानों को खाद के लिए कोई परेशानी न हो।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter