न्यू कलेक्ट्रेट के निरीक्षण पर निकले कलेक्टर, विभागों से नदारद मिले अधिकारी, वेतन रोकने के दिए निर्देश

Datia News : दतिया । सोमवार को कलेक्टर संजय कुमार नवीन कलेक्ट्रेट में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्हें कुछ विभागों से अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले तो उन्होंने नाराजगी जताई और उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने 1 अक्टूबर को ही न्यू कलेक्ट्रेट िस्थत कार्यालयों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए थे, साथ ही उन्होंने इसका निरीक्षण किए जाने की बात भी कही थी। इसीक्रम में कलेक्टर संजय कुमार सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट के निरीक्षण पर निकले।

इस दौरान उन्होंने न्यू कलेक्ट्रेट में संचालित विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नस्तियों के संधारण, लंबित पत्रों की जानकारी भी कर्मचारी एवं शाखा प्रभारियों से ली।

Banner Ad

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियांे की जानकारी प्राप्त कर उनका वेतन रोकने के निर्देश देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे और समय से पूर्व कार्यालय छोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी अशोक सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत भी मौजूद रहीं।

नवीन कोषालय के स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने न्यू कलेक्ट्रेट दतिया में नवीन कोषालय स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय के छिमाही भौतिक सत्यापन एवं बहुमूल्य सामग्री का भी सत्यापन किया।

इस मौके पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी शिवचरण श्रीवास्तव ने नवीन स्ट्रांग रूम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर शाखा प्रभारी सुशांत दुबे, सहायक कोषालय अधिकारी एवं जिला कोषालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter