नियुक्ति पत्र मिलते ही चेहरे पर आई चमक, कोरोना में मृत शासकीय सेवकों के स्वजनों को कलेक्टर ने सौंपे

Datia News : दतिया। मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुक्रवार को विभिन्न जिलों में कोविड से मृत शासकीय सेवकों के पात्र स्वजनों को विभिन्न पदों पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदाय किए।

एनआईसी दतिया के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के 7 मृत कर्मचारियों के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। जिसमें मृतक कर्मचारी के स्वजन राहुल श्रीवास्तव, अमित कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, कु. अंजली उपाध्याय, शिवम धाकड़, मंजुल धाकड़ को शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इसीप्रकार अभिनव शर्मा को विशेष सशस्त्र बल 29वीं बटालियन में अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदाय किया गया। कलेक्टर ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि राज्य सरकार ने कोरोना के कारण मृत कर्मचारियों के स्वजनों को योजना के माध्यम से शीघ्र नियुक्ति प्रदाय कर उनके दुख को दूर करने का प्रयास किया है।

Banner Ad

राज्य सरकार ने योजना के तहत नियुक्ति के नियमों का सरलीकरण भी किया है। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले नव नियुक्त कर्मचारियों से कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ शासकीय कार्य को बेहतर तरीके से निर्वहन करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एके चांदिल, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नियुक्ति पत्र मिलते ही चेहरे पर आई चमक

कोविड-19 में जान गंवाने वाले शासकीय सेवकों के स्वजनों को शासन द्वारा दी गई अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में कलेक्टर ने जैसे ही पत्र सौंपे, उनके चेहरों पर चमक बिखर गई। मृत कर्मचारियों के स्वजन ने सरकारी सेवा मिलने पर संतोष जताया साथ ही परिवार काे सहारा मिलने की बात कही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter