मुंबई : स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पहली पसंद बना हुआ है। यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है और समय-समय पर शो के मेकर्स ने नए-नए ट्विस्ट से फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं।
वर्त्तमान की कहानी FANS को ज्यादा पसंद नहीं आ रही हैं उनका कहना हैं की अब इतने सारे किरदार और नए – नए ड्रामे से शो बोरिंग होता जा रहा हैं। शो में अनुज अनुपमा की शादी के बाद सब को उनके नए जीवन के हैप्पी और रोमांटिक मोमेंट के बारे में देखना था
लेकिन मेकर्स ने ऐसा न कर सीरियल में सास बहु ड्रामा और खूब मसाला डाल कहानी को एक अलग ही लेवल पर लगाए हैं
इन वजह से गिर सकती हैं शो की TRP ?
● छोटी अनु की ओवरएक्टिंग
● बरका के नए ड्रामे
● पाखी – अधिक का लव अफेयर
● अनुपमा और अनुज के बीच छोटी अनु की एंट्री
● काव्य का पोस्टिव रोले
● हर बात पर अनुपमा का भाषण
मेकर्स से करी इस बात की शिकायत
मेकर्स शो में छोटी अनु की एंट्री करा कर शो को नया मोड़ देना चाहते थे लेकिन दर्शको को छोटी अनु की एक्टिंग ज्यादा रास नहीं आ रही हैं FANS ने मेकर्स से कहानी में बदलाव और हर बात पर अनुपमा का भाषण को काम करने की शिकायत की हैं
शो में फ़िलहाल !
पाखी को हाई स्टेडीज के लिए यूएस भेजने का सपना भी बरखा भाभी लगे हाथ उसे दिखा देती है। बरखा कहती है कि अदिक को भी यूएस हाईस्टेडीज के लिए जाना है। ऐसे में वो दोनों साथ में यूएस जा सकते हैं। बरखा पाखी को समझाती है कि जिस तरह अनुज और अनुपमा अपनी छोटी अनु के लिए अच्छी शिक्षा को लेकर स्कूल ढूंढ़ रहे हैं,
वैसे ही पाखी भी तो उनकी बेटी है। जिसे वह दोनों यूएस भेज सकते हैं। बरखा पाखी को कपाड़िया हाउस में रहने के लिए बुलाती है। वह कहती है तुम जल्दी से इस घर में आ जाओ फिर देखो कैसे हम मिलकर शॉपिंग, मॉल और पार्टी में मजे करेंगे।
अनुज पर फिर आएगी मुसीबत : अनुपमा अपनी मां के घर जाती है। जहां छोटी अनु और अन्य जिम्मेदारियों को लेकर वह उससे बात करती है। अनुपमा की मां उसे समझाती है कि उसे सबसे पहले अनुज और उसके प्यार के बारे में जिम्मेदारी निभानी है।
अनुपमा कतरेगी पाखी के पंख : जब बरखा और अदिक पाखी को बहका रहे होंगे तभी अनुपमा छोटी अनु के साथ घर पर पहुंचकर ये सब देख लेगी। वह पाखी को समझाती है कि हमें उतना ही महंगा तोहफा लेना चाहिए जितने हम लौटा सकें। इस बात पर पाखी उसे तपाक से जबाब देती है कि अनुज ने भी तो उसे कीमती हार दिया था।