‘अनुपमा’: क्या नॉर्मल होगी किंजल की डिलीवरी या होंगे कॉम्पलिकेशन्स? शो में आ सकते है कई ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। एक ट्रैक के पूरे होने के तुरंत बाद ही शो ऐसे कई नए ट्विस्ट की तैयारी कर लेते है। जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट बिल्कुल भी कम न हो। अब शो की कहानी में कुछ ऐसे दिलचस्प मोड़ आ सकते है। जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर सकते है।

किंजल की डिलीवरी पर सस्पेंस
शो में फिलहाल अंकुश और बरखा को अनुज अच्छे से सबक सीखा रहा है। कपाड़िया और शाह परिवार के बीच चल रहा पुराना तनाव भी अब पूरी तरह ख़त्म हो चुका है। शो में अब गणपति का उत्सव शुरू हो गया है।

प्रोमो में दिखाया गया है कि पूजा के बीच किंजल का लेबर पेन चालू हो गया है। वनराज और अनुपमा उसे गाड़ी में लेकर तुरंत हॉस्पिटल के लिए भागेंगे। माना जा रहा है कि मेकर्स किंजल की डिलीवरी को ट्विस्ट के साथ दिखाने वाले है। ऐसे में उसे कॉम्पलिकेशन्स होंगे या फिर उसकी डिलीवरी नॉर्मल होगी। ये देखना दिलचस्प होगा।

Banner Ad

क्या बरखा-अंकुश लेंगे बदला
अनुज की सजा को पूरा करके बरखा और अंकुश ने अनुपमा के पैरों में पढ़कर माफ़ी तो मांग ली है। क्योंकि जानते हैं कि इस उन्हें कपाड़िया हाउस की बेहद जरुरत है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरखा अंदर ही अंदर बौखलाई हुई है और वह अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए अनुपमा को टारगेट कर सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली ने अपने बेटे रुद्रांश के बर्थडे पर शेयर की अनसीन तस्वीरें, लिखा यह कैप्शन

समर की शादी करवाने की जिद
इसके अलावा लीला समर के लिए लड़की ढूंढ रही है। लीला का कहना है कि उसे पहली बार अपनी पसंद की बहू लाने का मौका मिल रहा है। इसलिए वह अपनी मर्जी की बहू लाना चाहती हैं।

लेकिन समर फ़िलहाल शादी करने के लिए मना कर रहा है। ऐसे में लीला की जिद और समर का शादी से दूर भागना शो के ट्रैक में इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट ला सकता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter