फैक्टरी में फटा कंप्रेशर : तेज धमाके से दहल उठा आसपास का क्षेत्र, कर्मचारी बाल-बाल बचे

Datia News : दतिया। फर्नीचर व लकड़ी का सामान बनाने वाली फैक्टरी में अचानक कंप्रेशर फटने से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। कंप्रेशर फटने की तेज आवाज के कारण सड़क से गुजर रहे लाेग और वहां के रहवासी दहशत में आ गए। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन विस्फोट के कारण सोफा फैक्टरी के निकट बने मकानों की दीवारों में दरारें आ गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची।

जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ में भांडेर रोड पर रामप्रताप उर्फ लला विश्वकर्मा का सोफा गोदाम व फैक्टरी है। जहां शुक्रवार शाम को कंप्रेशर पर मजदूर काम कर रहे थे। जो कंप्रेशर चलाकर कुछ देर के लिए फर्नीचर के अन्य काम में लग गए।

इसी बीच तेज आवाज के साथ अचानक कंप्रेशर फट गया और उस पर लगी मोटर करीब दस फीट ऊपर उछलकर गोदाम के टीन शेड पर जा धंसी। कंप्रेशर फटने से फैक्टरी का टीन शेड भी उड़ गया।

Banner Ad

जबकि आसपास के मकानों की दीवार दरक गई। गनीमत यह रही कि कंप्रेशर फटने के दौरान वहां पास में कोई मजदूर नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो जाता।

मकानों की दीवारों में आई दरार : इधर कंप्रेशर फटने की घटना के बाद फैक्टरी के आसपास रहने वाले लोगों आक्रोशित हो गए। यहां पास में रहने वाले आरआई फूलसिंह धाकड़ ने बताया कि इस गोदाम व फैक्टरी से सटा हुआ उनका मकान है। इस घटना से उनके मकान की दीवारों को भी नुकसान हुआ है। उनका कहना था कि बस्ती में इस तरह की फैक्टरी संचालन पर रोक लगना चाहिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter