दतिया। आने वाले समय में नगरीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस परचम लहराएगी। नगर के 15 वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों ने बायोडाटा व आवेदन दिए हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है। यह बात बुधवार को ब्लाक कांग्रेस कार्यालय भांडेर पर नपं चुनाव में दावेदारी जताने पहुंचे प्रत्याशियों से मुलाकात करने आए पर्यवेक्षक अशोक तोमर ने कही।
इस मौके पर पर्यवेक्षक तोमर ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए इस बार युवाओं के अलावा अनुभवी लोगों के भी आवेदन आए हैं। जिसमें जीत की संभावना रखने वाले प्रत्याशियों को वरीयता दी जाएगी। पिछले नपं अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस से विजयी प्रत्याशी द्वारा भाजपा ज्वाइन कर लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहाकि यह सही है, पिछला अनुभव सबके सामने है, जब भाजपा ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को पैसे के बल पर प्रदेश में गिरा दिया था तो नगरीय निकाय का यह तो छोटा सा उदाहरण है।
लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा और जो भी कांग्रेस का अध्यक्ष बने, वह नगर परिषद् में अपने 5 साल पूरे करे। कांग्रेस पर्यवेक्षक ने बैठक में पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों से नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर संभावनाओं को लेकर रायशुमारी की। वहीं पार्टी से प्रत्याशी बनने की चाह रखने वाले कांग्रेसीजन ने पर्यवेक्षक के समक्ष अपनी दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस पर पर्यवेक्षक ने सबकी बात सुनी और आवेदन लिए।
उन्होंने कहाकि पार्टी हाईकमान तक यह सभी आवेदन पहुंचा दिए जाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, ब्लाक अध्यक्ष भांडेर संदीप सिंह यादव, रामस्वरुप श्रीवास्तव, सबाहउद्दीन सिद्दीकी, जमुनाप्रसाद ढरिया, मुकुट सिंह यादव, जगदीश पाराशर, राकेश सिंह सेंगर, नरेंद्र तिवारी आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।