Datia News : दतिया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इंदरगढ़ में जहां इस दिन धरना प्रदर्शन हुआ वहीं भांडेर में युवा कांग्रेस ने चाउमीन बनाकर बेरोजगारी बढ़ने का सांकेतिक प्रदर्शन किया।
इंदरगढ़ में आयोजित धरना प्रदर्शन में सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने कहाकि केंद्र सरकार देश के उपक्रम बेचने का काम कर रही है, इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।
रेलवे, हवाई जहाज, हवाई अड्डे, रेल्वे प्लेटफार्म, बड़ी बड़ी सरकारी कम्पनियां आदि सरकारी उपक्रम उद्योगपतियों को बेचे जा रहे हैं। जिसका परिणाम यह होगा कि न सरकारी नौकरियां होंगी न कोई नौकरी रोजगार की बात करेगा।
शुक्रवार को कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस मनाया। इस दौरान इंदरगढ़ के ग्वालियर तिराहे पर धरना प्रदर्शन का आयोजन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने किया। इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
धरने को संबोधित करते हुए जरारिया ने युवाओं को खत्म हो रहे रोजगार और बेरोजगारी से उत्पन्न समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कहाकि डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस की महंगाई से आमजन व किसान बहुत परेशान है। बेरोजगारी से नवयुवक एवं महंगाई से किसान आत्महत्या तक कर रहा है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, बीके जाटव ब्लाक अध्यक्ष इंदरगढ़, रामकिंकर सिंह गुर्जर, केशव यादव, नारायण बाबूजी, देशराज कुशवाह, हरिमोहन गुर्जर, नवनीत महंत, विष्णु गुर्जर, शुभम कमरिया, रामेश्वर चौबे, कमल कुशवाह,
दीपक भड़कारिया, खेमराज कुशवाह, बट्टन लाल जी, रमेश खटीक, अरुण दुबे उर्फ़ छोटे महते, सोनू चौहान, बल बहादुर, नबाब सिंह, धीरेंद्र राठौर, अमन ठाकुर, मोती राम जाटव, शैलेंद्र धाकड़, अतेंद्र गुर्जर, संजय पटवा, रामदास कोरी, नाथूराम जाटव, मुलायम सिंह बघेल, ओम पांचाल, शिरोमणि सिंह सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
भांडेर में युवाओं ने सड़क पर तले पकौड़े
भांडेर में युवा कांग्रेस द्वारा ब्लाक अध्यक्ष किशन गोस्वामी एवं नगर अध्यक्ष निक्की चौहान चौहान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चाउमीन बनाकर व पकौड़े तलकर प्रधानमंत्री से युवाओं के लिए रोज़गार की मांग की गई।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मानवेंद्र सिंह यादव, सत्यम सिंह सेंगर, विशाल यादव, रूपेश साहू, कुणाल पठान, अजय सेंगर, अभिषेक यादव, शरद यादव, कुलदीप यादव, कालू गुप्ता,शैलेंद्र यादव, धर्मेंद्र माहौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।