Datia news : दतिया। कांग्रेस को सिर्फ कुर्सी की चिंता है। उन्हें केवल कुर्सी की चमक ही दिखती है। लेकिन भाजपा को आमजनता के दुख दर्द से वास्ता है, इसलिए वह जनता के आंखों की चमक देखती है। अगर 2020 में कांग्रेस की सरकार न बदली होती तो लाडली बहनों और किसानों का ध्यान रखने वाली भाजपा सरकार कैसे आती। इसलिए झूठे वादे करने वाली कांग्रेस सरकार को बदलना जरुरी था। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को दतिया विधानसभा के बड़ौनी बस स्टैंड पर भाजपा प्रत्याशी गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कही।
सिंधिया ने कहाकि वर्ष 2003 में जब मैं झांसी जाता था तो गाड़ी में खूब दचके लगते थे। तब रोड ढूंढना पड़ता था। उस समय 44 हजार किमी की सड़कें थी, वहीं आज पांच लाख किमी की सड़कें हैं। दतिया में चारों तरफ सड़काें का जाल है। यहां फोरलेन से बाइपास बन चुके हैं। कहीं से भी शहर में आ सकते हैं।
कांग्रेस को दिखती है तिजोरी खाली : कांग्रेस हमेशा कहती है कि तिजोरी खाली है, जबकि भाजपा जनता से कहती है कि तिजोरी तुम्हारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कभी भी जनता के हित वाले कामों के लिए खजाने से कमी नहीं आने दी। लेकिन अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई तो सबसे पहले वह इन विकास कार्यों को ही बंद करेगी। कांग्रेस आते ही लाडली बहना योजना और किसान को मिल रही सम्मान निधि पर ताला लगा देगी।
आमसभा में सिंधिया ने कहाकि एक तरफ कांग्रेस की जोड़ी है जो सिर्फ झूठे वादे करना जानती है। वहीं दूसरी तरफ विकास करने वाले डा.नरोत्तम मिश्रा और सिंधिया की जोड़ी है। उन्होंने कहाकि दतिया ने शिक्षा के क्षेत्र में इतनी तरक्की कर ली है कि यहां हर तरह के कालेज है। इसलिए दतिया को कालेजों का शहर कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
कमलनाथ ने झूठ बोला और किया अपमान : इस मौके पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ के दतिया में हैलीकाप्टर खराब हो जाने की बात पर तंज कसते हुए कहाकि किसानों का कर्जा माफ करने की झूठ बात बोलना और दतिया की जनता को गुलाम कहकर अपमानित करने का ही प्रकोप है कि फिर दतिया से उनका हैलीकाप्टर नहीं उड़ सका। पीतांबरा नगरी में कभी असत्य नहीं बोलना चाहिए।
गृहमंत्री ने कहाकि दतिया में आज हर गांव में पानी है। यहां 15 वर्ष पहले सिर्फ गुंडे बदमाश थे। लेकिन अब छोटी सी बड़ौनी की पहाड़ियाें को भी हमने भोपाल की श्यामला हिल्स जैसा बना दिया। शहर का क्षेत्र बड़ौनी तक आ जाने से चारों तरफ सिर्फ विकास हो रहा है।
कांग्रेस सरकार बदलने को बताया सही : सिंधिया ने अपने संबोधन में कहाकि कांग्रेस सरकार में झूठे वादे किए जा रहे थे। किसानों के दो लाख का कर्जा माफ करने की बात गलत साबित हुई। कांग्रेस की जनविरोधी नीति के कारण सरकार बदलना जरुरी था। उन्होंने कहाकि अगर मैंने सरकार नहीं बदली होती तो सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों का ब्याज माफ करने की ढ़ाई हजार करोड़ की योजना आपकों नहीं मिल पाती। अगर सरकार नहीं बदलता तो जो छह हजार अलग से मुख्यमंत्री किसानों को दे रहे हैं वह आपको नहीं मिलता। इसलिए सरकार बदलकर सब ठीक कर दिया