पूर्व विधायक भारती पर दर्ज मामले के विरोध में कांग्रेस ने किला चौक पर दिया धरना, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Datia News : दतिया। पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर दर्ज हुए मामले के विरोध में जिला कांग्रेस ने किला चौक पर सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया। जिसके बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार नीतीश भार्गव को ज्ञापन सौंपा गया।

विगत दिनों ग्राम खटोला निवासी वीरेंद्र वंशकार ने कोतवाली थाने में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर स्कॉर्पियो वाहन हड़पने व जाति सूचक गाली देकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था।

जिसके विरोध में किला चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह एवं जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया।

Banner Ad

धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने उक्त मामले में न्यायिक जांच कराने और जांच होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने कहाकि कांग्रेसियों पर जबरन पुलिस में मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

यह सब राजनीतिक षडयंत्र के तहत किए जा रहा है। जिसका कांग्रेसीजन पूरी ताकत से विरोध करेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कहाकि कांग्रेसियों को दबाने के लिए लगातार झूठे प्रकरणों में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिसे लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहाकि भाजपा शासन में कांग्रेसियों को दबाने की कोशिश की जा रही है। जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।

धरना प्रदर्शन में रामकिंकर सिंह गुर्जर, केशव यादव, गुरुदेव शरण गुप्ता, बीके नामदेव, दीपेंद्र पुरोहित, विक्रम दांगी, सलीम कामरेड, विष्णु गुर्जर, नारायण बाबूजी अमरीश वाल्मीकि, कांग्रेस महिला नेत्री गुड्डी जाटव, ऊषा नहार, पूनम, सुनीता, संतोषी, ममता, पूजा, आरती, सरला सहित कांग्रेस कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter