कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, दिया इस्तीफा
दतिया. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद से अंतत: मुरारीलाल गुप्ता ने अपना इस्तीफा दे दिया । गुप्ता ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को सौंपा है। अपने इस्तीफे में गुप्ता ने वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव पर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि वे लगातार 15 वर्ष से कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूती देते रहे। लेकिन जब जमीन संबंधी मामले में उन पर केस दर्ज हुअा तो इस मुश्किल की घड़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उनसे ना तो कोई संपर्क किया और ना मदद के लिए आगे आए। जिलाध्यक्ष के इस रवैए से दुखी होकर उन्होंने इस्तीफा देने की बात दोहराई है।

गौरतलब है कि मुरारीलाल गुप्ता पर हाल ही में जमीन धोखाधड़ी के संबंध में कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें गुप्ता एवं उनके पुत्र सहित कुछ अन्य लोगों को आरोपी है। इस मामले में पुलिस उनके निवास पर कई बाद दविश भी दे चुकी है। ऐसे में गुप्ता का कांग्रेस छोड़कर जाना तमाम चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter