Datia News : दतिया । दतिया प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ को जिले की जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सर्किट हाउस पर सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सौंपा।
10 सूत्रीय ज्ञापन में राजनैतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के कोविड-19 के तहत नियम पालन करते हुए छूट देने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती रोकने व आंकलित बिल राशि में सुधार करने, कोरोना काल के दौरान व्यापारी व छोटे दुकानदारों के बिल माफ करने, शहर में नियमित
पेयजल सप्लाई करने एवं स्वच्छ जल वितरण की व्यवस्था किए जाने, आवारा गौवंश को गौशाला पहुंचाने, अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को रोकने, कोरोना काल में आहत हुए बेरोजगार लोगों के बच्चों की स्कूल फीस माफ करने, जिले में पीडीएस राशन वितरण में की जा रही अनियमितता की जांच कर गरीबों को नियमित राशन वितरण कराने, कोरोना जांच केंद्र बढ़ाने एवं वेक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने की मांग की गई।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
ज्ञापन सौंपने वालों में रामकिंकर सिंह गुर्जर, विष्णु गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, भानू ठाकुर, अमन सिंह ठाकुर, विक्रम दांगी टेंडौत, सीएल बौद्ध, अशोक श्रीवास्तव सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश भी दतिया पहुंचे
इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश शुक्रवार को पीतांबरा पीठ पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। दतिया आगमन पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव अशोक सिंह यादव, सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान मोहन प्रकाश व वरिष्ठ नेता अशोक सिंह उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी का स्वागत सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, रामलखन दंडोतिया प्रदेश महासचिव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, प्रदीप गुर्जर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह गुर्जर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केपी यादव, अशोक श्रीवास्तव जिला मीडिया चेयरमैन दतिया, नरेंद्र यादव, नरेंद्र गुर्जर, आशीष तिवारी, नीरज शर्मा, रामवीर अध्यक्ष, अमन ठाकुर, विक्रम दांगी तेडौत, अभय दांगी, शिवम दांगी, ऋषभ श्रीवास्तव आदि ने किया।