दतिया : BJP के बड़े नेता और प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट दतिया से फ़िलहाल पीछे नज़र आ रहे है 12 राउंड की गिनती के बाद भी मंत्री सात हज़ार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रदेश और देश के बड़े नेताओं में शामिल है उन्होंने आजतक कोई भी चुनाव में हार का मुँह नहीं देखा है. वो लगातार ही कहीं दशकों से मंत्री भी बने हुए है.
BJP के लोग उनको अपनी पार्टी का संकटमोचक तक मानते है और उन्होने इस से पहले चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बना कर ये बात साबित भी कि थी. दतिया विधानसभा सीट को नरोत्तम मिश्रा का गढ़ माना जाता है वो यहाँ 2008 से लगातार विधायक बने हुए है।
नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश विधानसभा में 6 बार विधायक चुनकर पहुंच चुके हैं. पिछले तीन बार से वो दतिया सीट से MLA बने. 2005 में बाबूलाल गौड़ की सरकार में पहली बार मंत्री बनने का अवसर मिला. उन्हें विधि और विधायी कार्य, संसदीय कार्य, सहकारिता विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया
दतिया (12 राउंड) | |
नरोत्तम मिश्रा (भाजपा) | राजेन्द्र भारती (कांग्रेस) |
73420 | 81311 |
पीछे | आगे |
दतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
दतिया सीट बचा पाएंगे नरोत्तम मिश्रा? : अब तक 12 राउंड की वोटिंग में नरोत्तम मिश्रा पीछे नज़र आ रहे है लेकिन ऐसा दृश्य 2018 के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला था जहा नरोत्तम मिश्रा ने आखिरी में सारी लीड कवर कर 2,650 से विजय हासिल की थी.
तो इसलिए अभी कहना इतना आसान नहीं है की नरोत्तम मिश्रा रेस से बहार हो गये है उनको कमबैक करने की पुरानी आदत है.
ये है इस विधानसभा का पिछला रिकॉर्ड : बात है साल 2018 की जिस समय कांग्रेस की लेहर देखने को मिल रही थी तब भी इस विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को 2,656 वोटों से हराया था। दिलचस्प बात ये है कि इस सीट पर तीसरा स्थान NOTA को मिला था।
भारती दे रहे है जोरदार टक्कर : दतिया के सीट इस समय बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गई है जहा बीजेपी की लेहर के बाद भी यहाँ कांग्रेस लगातार 12 राउंड से आगे निकलती हुई नज़र आ रही है.