कांग्रेसियों ने एसडीएम को बैरंग वापिस लौटाया : नहीं करने दिया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, ईव्हीएम की सुरक्षा को लेकर पार्टी सतर्क

Datia news : दतिया। विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद पोलिटेक्निक महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम कड़ी सुरक्षा के बीच रखी हुई हैं। यहां बीएसएफ सहित पुलिस जवानों का पहरा रहता है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी स्ट्रांग रूम के सामने ही तंबू लगाकर दिन रात निगरानी रख रहे हैं।

इसी बीच गुरुवार को जब कलेक्टर के आदेश पर स्ट्रांग रूम के हालात का निरीक्षण करने एसडीएम भांडेर पहुंचे तो कांग्रेसी विरोध करने लगे।

गुरुवार को स्ट्रांग रूम का नियमानुसार निरीक्षण करने भांडेर एसडीएम इकबाल मोहम्मद पहुंचे थे।  वहां उन्हें मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके चलते वे बिना निरीक्षण किए ही वापिस लौट गए।

Banner Ad

स्ट्रांग रूम जहां हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से संबंधित ईवीएम आगामी तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई हैं। जिसकी सतत निगरानी और समय-समय पर निरीक्षण की जिम्मेदारी जिला प्रशासन अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके निर्देश पर सहायक निर्वाचन अधिकारियों की है।

आपत्ति के बारे में कलेक्टर को बताया : इसी जिम्मेदारी के अंतर्गत गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देश पर भांडेर रिटर्निंग आफीसर एसडीएम इकबाल मोहम्मद स्ट्रांग रूम पहुंचे थे। लेकिन वहां बाहर पहले से मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जब इस पर आपत्ति की तो उन्होंने वहीं से कलेक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और फिर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किए बिना ही वापिस लौट गए।

जब इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भांडेर इकबाल मोहम्मद से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वे अपने वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए गए थे। लेकिन बाहर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति की तो फिर मौके से ही कलेक्टर साहब को वस्तुस्थिति से अवगत करा वापिस बिना निरीक्षण किए ही लौट आए।

स्ट्रांग रुम के बाहर लगी है एलईडी : जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में लगे प्रत्येक सीसीटीव्ही कैमरे की लाईव तस्वीर 24 घंटे बाहर लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही है।

स्ट्रांग रूमों पर नजर रखने के लिए आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों द्वारा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को भी नियुक्त किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पोलीटेक्निक महाविद्यालय दतिया में एलईडी की व्यवस्था की गई है। जहां स्ट्रांग रूमों में लगे प्रत्येक सीसीटीव्ही कैमरे से 24 घंटे तस्वीरे प्रदर्शित हो रही हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter