Datia news : दतिया। कांग्रेस में सब नेता अपनी-अपनी अलग यात्रा निकालने में लगे हैं। अब एक और यात्रा आने वाली है। जिसे लेकर इन दिनों होर्डिंग लग रहे हैं। लेकिन यह तय है कि जिनके फोटो होर्डिंग पर हैं उन्हें दतिया से टिकिट नहीं मिलने वाला। कांग्रेस का यह हाल कहीं की ईट, कहीं का रोरा, भानुमति ने कुनवा जोड़ा जैसा हो रहा है। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने विधि महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने कांग्रेस की रीति नीति पर भी खूब तंज कसे।
गृहमंत्री ने कहाकि कांग्रेसी सिर्फ भला बुरा कहने और गालियां देने में ही लगे हैं। अगर उन्हें बराबरी करना है तो विकास में करें। गृहमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहाकि अब सुन रहे हैं कि दिग्विजय सिंह को एक कांग्रेसी नेता ने दतिया से चुनाव लड़ने के लिए बुलावा दे दिया है। कांग्रेसी खुद तय ही नहीं कर पा रहे कि किसे मैदान में उतारें।
दतिया को मिली शिक्षा के हब की पहचान : गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि दतिया की पहचान शिक्षा के हब के रूप में बनती जा रही है। विधि महाविद्यालय का भवन तैयार हो जाने से यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं व स्टाफ को सुविधा होगी। दतिया में मेडीकल कालेज, नर्सिंग कालेज, पाेलीटेक्निक, बैटनरी एवं फिशरीज कालेज के साथ-साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू होने वाला है।
सात करोड़ 50 लाख 93 हजार की लागत से अब आधुनिक सुविधाओं वाले नए शासकीय विधि महाविद्यालय के इमारत बन जाने से विधि विभाग की पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं को जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
गृहमंत्री ने कार्यक्रम में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहाकि सिर्फ बुराभला कहने से कुछ नहीं होता। ऐसे लोग अगर बराबरी करें तो विकास की गति बढ़ेगी। दतिया में विकास के साथ कला एवं संस्कृति को बढावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहाकि 15 साल पहले दतिया का जितना बड़ा अस्पताल था, उतने तो अब डाक्टरों के क्वार्टर बन गए हैं। मरीजों के लिए यहां इलाज सुविधा बढ़ी है।