दतिया – भिंड से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय की जीत : 64 हजार वोटों से फूल सिंह बरैया को हराया , दूसरी बार बनी सांसद !

दतिया : लोकसभा चुनाव में भिंड-दतिया सीट के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती का दौर शुरू हुआ था जो शाम तक पूर्ण होगया और मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार संध्या राय ने शानदार जीत हासिल की है। राय ने  64 हजार वोटों से अपनी जीत तर्ज की है। साथ ही वो एक बार फिर दतिया भिंड सीट से सांसद निर्वाचित हुई है ।

भिंड में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था.भिंड में 2024 के आम चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार संध्या राय (भाजपा) और फूल सिंह बरैया (कांग्रेस) थे । 

दतिया – भिंड सीट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार : 1. हरिमोहन, निर्दलीय (IND); 2. फूल सिंह बरैया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी); 3. राकेश, स्वतंत्र (आईएनडी); 4. संध्या राय , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा); 5. देवाशीष जरारिया, बहुजन समाज पार्टी (बसपा); 6. रेखा शाक्य, निर्दलीय (आईएनडी); 7. उमेश गर्ग, निर्दलीय (IND).

Banner Ad

लाइव : भाजपा से प्रत्याशी संध्या राय 64 हजार वोटों से जीती 

संध्या राय (भाजपा) फूल सिंह बरैया (कांग्रेस) देवाशीष जरारिया (बसपा)
537065 472225 20465
जीत हार हार 

2019 के लोकसभा चुनाव में भिंड सीट पर बीजेपी उम्मीदवार  संध्या राय ने जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार देवाशीष दूसरे स्थान पर रहे थे.

2014 के आम चुनाव में भिंड सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. भागीरथ प्रसाद ने जीत हासिल की थी और कांग्रेस प्रत्याशी इमरती देवी उपविजेता रहीं थीं. भिंड संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों में अटेर, भिंड, लहार, मेहगांव, गोहद, सेवड़ा, भांडेर, दतिया शामिल हैं। भिंड मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों में से एक महत्वपूर्ण सीट है.

दतिया मतगणना स्थल पर पहुंची भाजपा प्रत्याशी संध्या राय
 एक साथ बैठकर चुनावी हाल देखते पूर्व विधायक घनश्याम सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बुधौलिया
तैयारियो का जायजा लेते हुए कलेक्टर

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter