स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कमवानी के परिवार ने जहर खाकर दी जान, मां, बेटे और बेटी ने की आत्महत्या

ठाणे :  नवी मुंबई के वाशी में एक बुजुर्ग महिला, उसके बेटे और बेटी ने अपने फ्लैट में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मोहिनी कमवानी (87),उनके बेटे दिलीप (67) और बेटी कांता (65) के तौर पर की गई है और ये लोग कथित तौर पर आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।

वाशी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद टोडरमल ने कहाकि हमें शनिवार सुबह सूचना मिली कि एक परिवार के तीन लोग बीमार हैं। हम उन्हें तत्काल पास के अस्पताल ले गए जहां एक के बाद एक सभी की मौत हो गई। फ्लैट में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि मोहिनी स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत नारनदास कमवानी की पत्नी थीं, वहीं उनके बच्चे दिलीप और कांता अविवाहित थे। नारनदास महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके थे।

कुछ अदालती मामलों में परिवार की पैरवी कर चुके अधिवक्ता विनोद गंगवाल ने कहा कि परिवार ने यह कदम आर्थिक संकट से भी बड़े किसी कारण के चलते उठाया होगा, क्योंकि उन्होंने एक मामले में पुलिस के खिलाफ भी कानूनी लड़ाई लड़ी थी।अधिवक्ता ने कहाकि अदालत ने लापरवाही के लिए पुलिस पर जुर्माना भी लगाया था। दिलीप के ईमेल अकांउट की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए ,ताकि यह पता चल सके कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
close